बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और निर्माता पूजा भट्ट और उनके पति मनीष मखिजा 11 साल के रिश्ते के बाद अब अलग हो गए. पूजा भट्ट ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने लिखा कि मेरे पति मुन्ना और मैंने 11 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है.
पूजा भट्ट ने ट्वीट किया कि, ‘जो हमारी परवाह करते हैं और जो नहीं करते हैं, उन्हें बताना चाहती हूं कि मेरे पति मुन्ना और मैंने 11 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है. हमारे अलगाव को सौहार्दपूर्ण कह सकते हैं और हम एक दूसरे का अभी भी और हमेशा सम्मान करते हैं.
To all those who care & especially those that don't my husband Munna & Me have decided to part ways after 11 glorious years of marriage.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) December 8, 2014
पूजा ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देने का कारण बताते हुए कहा कि हमदोनों को बहुत सारे लोग जानते हैं. हमारे बारे में कई लोग कई तरह की बात कर सकते हैं. ये बात सुर्खियां भी आ सकती है और लोग कई अटकलें लगा सकते हैं. आपको बता दें कि पूजा और मनीष ने वर्ष 2003 में शादी की थी.
The reason I explain Is because we are both part of the public domain. Our friends,well wishers & foes are free to now speculate. : )
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) December 8, 2014
दोनों फिल्म ‘पाप’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. पूजा जाने माने मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी हैं. उन्होंने वर्ष 1989 अपने ही पिता की फिल्म ‘डैडी’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. मुनीष पेशे से वीजे हैं और मुंबई में एक रेस्त्रां के मालिक हैं. उन्हें चैनल वी के शो ‘द उधम सिंह शो’ से शोहरत मिली थी. वहीं अब दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है.