10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन तक रहेगा कुहासा

गया : अगले तीन दिन तक गया शहर घने कोहरे से लिपटा रहेगा. कुहासे का सबसे ज्यादा असर सुबह-शाम व रात में रहेगा. लेकिन, जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, वैसे-वैसे कोहरे का असर कम होगा. सुबह 11 बजे तक मौसम साफ होने व धूप निकलने की संभावना है. कुहासे के साथ ही धीरे-धीरे अधिकतम व न्यूनतम तापमान […]

गया : अगले तीन दिन तक गया शहर घने कोहरे से लिपटा रहेगा. कुहासे का सबसे ज्यादा असर सुबह-शाम व रात में रहेगा. लेकिन, जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, वैसे-वैसे कोहरे का असर कम होगा. सुबह 11 बजे तक मौसम साफ होने व धूप निकलने की संभावना है.

कुहासे के साथ ही धीरे-धीरे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट भी आयेगा. पटना से मौसम विभाग के उप निदेशक आरके गिरि ने बताया कि गया व आसपास के जिलों में कुहासे का असर अधिक है. 10 दिसंबर तक कुहासे का असर ज्यादा रहने की संभावना है. 11 दिसंबर से कुहासे का असर कम होगा.

लेकिन, सुबह-शाम व रात में कोहरा जनवरी के पहले सप्ताह तक रहने की संभावना है. रविवार को अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष दिसंबर माह में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक गिरावट की संभावना है. न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक जा सकता है. पिछले वर्ष दिसंबर में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री तक था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें