7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोठी से पांच सिलिंडर बरामद

इमामगंज/कोठी : भाकपा-माओवादी संगठन द्वारा बारूदी सुरंग बनाने में इस्तेमाल किये जानेवाले पांच सिलिंडरों को कोठी थाने की पुलिस ने रविवार को बरामद किया. साथ ही, पुलिस ने एक माओवादी को भी गिरफ्तार किया. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़े गये माओवादी की पहचान कोठी थाना क्षेत्र की बिराज पंचायत के नीमिया रेहड़ा […]

इमामगंज/कोठी : भाकपा-माओवादी संगठन द्वारा बारूदी सुरंग बनाने में इस्तेमाल किये जानेवाले पांच सिलिंडरों को कोठी थाने की पुलिस ने रविवार को बरामद किया. साथ ही, पुलिस ने एक माओवादी को भी गिरफ्तार किया.
एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़े गये माओवादी की पहचान कोठी थाना क्षेत्र की बिराज पंचायत के नीमिया रेहड़ा गांव के कौलेश्वर भुइंया के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में सीमावर्ती इलाके में माओवादियों की गतिविधियों पर पुलिस टीम नजर रख रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि बारूदी सुरंग बनाने में प्रयोग किये जानेवाले सिलिंडरों की सप्लाइ बिराज पंचायत के इलाके में की गयी है.
इस पर कोठी थानाध्यक्ष साजिद हुसैन व उनकी टीम सिलिंडरों को बरामद करने में जुट गये. बिराज पंचायत के जंगली इलाके में सीआरपीएफ व कोबरा के जवानों के सहयोग से कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस की टीम ने कौलेश्वर भुइंया को पांच सिलिंडरों के साथ गिरफ्तार किया. एसएसपी ने कहा कि सिलिंडरों को देख ऐसा प्रतीत होता है कि इनकी सप्लाइ कुछ दिन पहले की गयी है.
कहां है कौलेश्वर भुइंया का बेटा . कोठी थानाध्यक्ष ने बताया कि कौलेश्वर भुइंया की गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार के पुरुष सदस्यों के बारे में पूछताछ की गयी. पता चला कि कौलेश्वर भुइंया का बेटा अमरेश भुइंया पिछले तीन वर्षो से घर नहीं आया है. अमरेश के बारे में जब जानकारी जुटायी गयी, तो पता चला है कि वह भाकपा-माओवादी संगठन से ही जुड़ा है. उसकी पोस्टिंग झारखंड इलाके में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कौलेश्वर व अमरेश के बारे में पूरी जानकारी जुटायी जा रही है. नक्सलग्रस्त थानों की पुलिस को इसकी सूचना भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें