मोहलबनी : 60 वर्ष पूरे होने पर डिगवाडीह 10 नंबर स्थित कार्मल स्कूल में डायमंड जुबली समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि बिशप ऑफ जमशेदपुर फेलिक्स टोप्पो एसजे, विशिष्ट अतिथि सिंफर के निदेशक डॉ अमलेंदु सिन्हा, विधायक कुंती सिंह व सिस्टर लिली डिसूजा थीं. अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की. प्राचार्या ने कहा कि स्कूल की तरक्की में छात्राओं व उनके अभिभावकों का अहम योगदान है.
1955 में सीएफआरआइ कॉलोनी हिल बंगलों में स्कूल की नींव पड़ी थी. इस दौरान सिस्टर टरेसी, मैरिन हैलनी व रोसा लाइन ने छात्राओं के बेहतर शिक्षा व उज्जवल भविष्य की कामना की. इस दौरान सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन दिखलाया. शांति, प्रीति, ज्योति व नीति ने भाव नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा. मौके पर सिस्टर मेंविस, समष्टी चक्रवर्ती, सिरिम खान, अर्चना, रिवा मजूमदार, रेणु खेतान, सीमा दास, अविनाश कौर, रूबी चौबे, ऐवा, नीतू, मनीषा आदि मौजूद थीं.