11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक व्यवस्था पर होगा असर

मुजफ्फरपुर : जिले में कार्यरत होम गार्ड के सात सौ जवान अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. उनके अवकाश पर जाने की घोषणा से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सकती है. सोमवार को सामान्य दिनों में भी महाजाम की स्थिति रहती है. ट्रैफिक में कार्यरत डेढ़ सौ जवानों ने […]

मुजफ्फरपुर : जिले में कार्यरत होम गार्ड के सात सौ जवान अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. उनके अवकाश पर जाने की घोषणा से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा सकती है. सोमवार को सामान्य दिनों में भी महाजाम की स्थिति रहती है.
ट्रैफिक में कार्यरत डेढ़ सौ जवानों ने भी अपने को अवकाश से अलग रहने की बात कही है. रविवार को ट्रैफिक थाने पहुंच कर जवानों ने डयूटी रजिस्टर में हस्ताक्षर भी बनाया गया है, लेकिन आपात स्थिति से निबटने के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने वरीय अधिकारियों से एक सौ लाठी बल की मांग की है. इन दिनों सड़क निर्माण को लेकर रोज सरैयागंज टावर, गोला रोड, कंपनीबाग, जूरन छपरा में जाम की स्थिति रहती है.
होम गार्ड के करीब डेढ़ सौ जवान शहर के प्रमुख चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभाले हुए है. इधर, अवकाश पर जाने के बाद एक दर्जन से अधिक सरकारी दफ्तर जैसे परिवहन, बैंक, दूर संचार, दूर दर्शन, रेल, जेल, वन विभाग, नगर निगम, औद्योगिक क्षेत्र, सेल टैक्स भी प्रभावित होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें