रांची : भाकपा के पूर्व सांसद अतुल कुमार अंजान ने कहा है कि झारखंड में कहीं भाजपा की लहर नहीं है. सिर्फ सड़क, समाचार पत्रों में व नेताओं में मोदी की लहर है.
जनता के बीच कहीं कोई लहर नहीं है. पिछले 15 दिनों के झारखंड दौरे के बाद राजधानी में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री अंजान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की रांची और हजारीबाग की सभा में जैसी भीड़ हुई, इससे पता चलता है, उनका लहर खत्म हो रहा है. हजारीबाग में मात्र 20 से 25 हजार भीड़ जुटी. वह भी 12 विधानसभा क्षेत्रों की थी. इसका एहसास मोदी को भी हुआ. वे शब्दों के धनी हैं, इसलिए कह दिया कि मैं आपसे वोट मांगने नहीं, वादा निभाने आया हूं.
एक दर्जन सीट जीतेंगे : श्री अंजान ने कहा कि इस बार वामपंथी दलों की कम से कम एक दर्जन सीटों पर जीत दर्ज होगी. हम राज्य में एक ईमानदार सरकार बनाने का प्रयास करेंगे. राज्य के विकास में हम भागीदार बनेंगे.
छात्रों के नाम पर ठग रहे हैं : श्री अंजान ने कहा कि आजसू छात्र यूनियन के नाम पर राज्य को ठग रहे हैं. इनके दल के सभी प्रत्याशी करोड़पति हैं. सभी दलों की सरकार में शामिल होते हैं. छात्रों के नाम पर राजनीति करने की शिकायत चुनाव आयोग से की जायेगी.
प्रत्याशियों को सुरक्षा दें: श्री अंजान ने कहा कि उग्रवादियों को मुख्य धारा में लौटना चाहिए. माओवाद और लेनिनवाद कभी उग्रवाद नहीं हो सकता है. उग्रवाद से क्रांति नहीं होती है. उन्होंने कहा कि भाकपा प्रत्याशियों पर हमले हो रहे हैं.
सिमरिया के भाकपा प्रत्याशी पर हमला हुआ है. वहां के एक प्रत्याशी का रिकार्ड आपराधिक रहा है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गयी है.
जहां-जहां भाजपा वहां-वहां उग्रवाद
श्री अंजान ने कहा कि जहां-जहां भाजपा की शासन रही है, वहां उग्रवाद की समस्या है. कल्याण सिंह जब यूपी के सीएम थे, तब वहां भी नक्सल की समस्या हुई थी. गैर भाजपा सरकार से ही उग्रवाद की समस्या से निदान मिल सकता है.