-झारखंडी ओडि़या गंडा समाज ने टाटा स्टील, जुस्को प्रबंधन, यूनियन प्रबंधन को ज्ञापन सौंपासंवाददाता, जमशेदपुर झारखंडी ओडि़या गंडा समाज ने अपने समाज के लोगों के लिए सामुदायिक भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने तथा कंपनी क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को उचित मजदूरी निर्धारण करने की मांग की है. रविवार को बेल्डीह ट्रेंगुलर गली बिष्टुपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में समाज के अध्यक्ष शेरा बाग ने बताया कि गंडा समाज के लोग कंपनी क्षेत्र के सर्वेंट क्वार्टर्स में खाना बनाने, झाड़ू लगाने, कपड़ा धोने से लेकर माली का कार्य करते आ रहे हैं. लेकिन, समाज के शादी- विवाह, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि अवसरों पर न तो समाज को टिस्को द्वारा क्वार्टर उपलब्ध कराया जाता है न ही सामुदायिक विकास भवन के लिए भूमि ही उपलब्ध करायी गयी है. इस संबंध में समाज के लोगों ने टाटा स्टील, जुस्को प्रबंधन, यूनियन प्रबंधन को भी ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया कि नॉर्दन टाउन एरिया, सर्किट हाउस एरिया, जुबिली पार्क, पार्क इंक्लैब, दिंदली फ्लैट, केडी फ्लैट, कदमा टीसी कॉलोनी एवं कैजर बंग्लो आदि जगहों में कार्य करने वालों को उचित दर पर मजदूरी नहीं दी जा रही है. ज्ञापन में सभी क्षेत्र का अलग-अलग रेट तय कर उचित मूल्य का निर्धारण करने की मांग की गयी है. प्रेस कांफ्रेंस में शेरा बाग, सनातन महानंद, शंभु चरण टांडी, शंकर कुम्भार, राजेश नायक, फिरोजा देवी, सीमा देवी, रघुपति मांझी, सीमा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Advertisement
गंडा समाज को सामुदायिक भवन के लिए जमीन दी जाये : शेरा बाग (ऋषि-8)
-झारखंडी ओडि़या गंडा समाज ने टाटा स्टील, जुस्को प्रबंधन, यूनियन प्रबंधन को ज्ञापन सौंपासंवाददाता, जमशेदपुर झारखंडी ओडि़या गंडा समाज ने अपने समाज के लोगों के लिए सामुदायिक भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने तथा कंपनी क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को उचित मजदूरी निर्धारण करने की मांग की है. रविवार को बेल्डीह ट्रेंगुलर गली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement