10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…..दादा हो पेहलें पेपरवाम बड़का नेताजी बोले हेले, आब……

देवघर. जैसे-जैसे चुनावी तिथि नजदीक आ रही है कि छुटभैया नेताओं की चौकड़ी का रंग जमता जा रहा है. क्या कचहरी, क्या चौक-चोराहों की चाय-पान गुमटी. सभी जगह का तापमान इस कनकनी में भी कम नहीं है. नेताजी लोगन पर चुनाव का बोखार इस कदर चढ़ा है कि इस ठंड में भी वे कुरता पर […]

देवघर. जैसे-जैसे चुनावी तिथि नजदीक आ रही है कि छुटभैया नेताओं की चौकड़ी का रंग जमता जा रहा है. क्या कचहरी, क्या चौक-चोराहों की चाय-पान गुमटी. सभी जगह का तापमान इस कनकनी में भी कम नहीं है. नेताजी लोगन पर चुनाव का बोखार इस कदर चढ़ा है कि इस ठंड में भी वे कुरता पर बंडी के सहारे ही काम चला ले रहे हैं. अगर सूटर-ओभरकोट चढ़ा दें तो भला इस चुनावी बरसात में उनकी पहचान ही ढ़ंक जायेगी. कोनो नहीं जान सकेंगे कि ये वहीं निठल्ला के नेताजी हैं. इतवार का दिन कोट बंद है तो छुटभैयों की जमात घंटा चौक पर है. चाय पर चाय की भांड़, तो भी एक भांड़ गले से नीचे नहीं जनाता. फिर दो कुरताधारी आपस में कहते हैं… हो..दादा, पेहलें रोजे पेपरवाम बड़के नेताजीं बोले हेले. आब तो डिबियो लेक खोजलें कुछु ने मिले हे. बिना उनखर आलें एको सीटाक बेतरनी पर होते हो. आस देखतें लोगोक आंखियो पथरा गेले. किरेंक करते कहिया……

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें