दुमका : दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में पांचवें चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित करने के साथ ही चुनावी शोर तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोरचा ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए प्रचार वाहन के तौर पर झंडे-होर्डिंग्स से सजे रथ को तैयार किया है. शहरी के साथ-साथ उसे ग्रामीण क्षेत्रों में भेज कर लोगों का समर्थन हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है. भाजपा के ऐसे एक प्रचार वाहन में तो एलइडी डिस्पले लगा हुआ है. जिसमें नरेंद्र मोदी के संदेश को प्रचारित किया जा रहा है. रविवार को भाजपा की यह गाड़ी पुराना दुमका व बंदरजोरी के इलाके में थी. वहीं झारखंड मुक्ति मोरचा ने कला मंडलियों का भी चौक-चौराहों पर कार्यक्रम कराना शुरू कर दिया है. रविवार को टीन बाजार चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, डीसी चौक, शिव पहाड़ जैसे स्थानों पर कलाकारों ने नागपुरिया और संताली गीत-संगीत के जरिये हेमंत सोरेन के 14 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए झामुमो के पक्ष में मतदान की अपील की.
BREAKING NEWS
चुनावी शोर हुआ तेज, गीतों के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने में जुटे दल
दुमका : दुमका जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में पांचवें चरण में होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित करने के साथ ही चुनावी शोर तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोरचा ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए प्रचार वाहन के तौर पर झंडे-होर्डिंग्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement