9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलाव से लगी आग, दो घर जले

पुरैनी (मधेपुरा) : प्रखंड के सपरदह पंचायत के तिरासी गांव में शनिवार की मध्य रात्रि अलाव की चिनगारी से आग लगने से दो घर जल गये. आग लगने से घर में बंधी एक गाय एवं एक बछड़ा बूरी तरह झुलस गया. जानकारी अनुसार पीडि़त रंजीत महतो एवं विजय मेहता दोनों सगे भाइयों ने बताया कि […]

पुरैनी (मधेपुरा) : प्रखंड के सपरदह पंचायत के तिरासी गांव में शनिवार की मध्य रात्रि अलाव की चिनगारी से आग लगने से दो घर जल गये. आग लगने से घर में बंधी एक गाय एवं एक बछड़ा बूरी तरह झुलस गया. जानकारी अनुसार पीडि़त रंजीत महतो एवं विजय मेहता दोनों सगे भाइयों ने बताया कि हर दिन की तरह शनिवार की रात्रि को भी वे लोग खाना खाकर रात में सौ गये. कुछ समय बाद उन लोगों के बिछावन के बगल में आग की लपटें दिखायी दी. घर के सभी लोग जगे और किसी तरह घर से निकले. भागने के क्रम में एक भाई का हाथ भी झुलस गया. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के बाद आग से उठी लपटों को देख कर वे लोग घटनास्थल पर पहुंच कर आग को बुझाने का भी प्रयास किया.लेकिन पछुआ हवा बहने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते हीं देखते दो घर जल गये. आगजनी में गृह स्वामी का दो पंपसेट, 25 बोरा धान, 10 कट्ठा का पटसन, चौकी, बरतन व अन्य जरूरी सामान भी जल कर राख हो गया. कुल मिला कर इस आगजनी की घटना में गृह स्वामी का लगभग दो लाख की क्षति हुआ है. घटना की जानकारी पाकर सुबह में बीडीओ राजीव कुमार ने तिरासी गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी नियम अनुसार उचित मुआवजा दिया जायेगा. घटना के संबंध में खबर पाकर मुखिया कंचन देवी व उपमुखिया बैकुंठ झा घटनास्थल पर पहुंच कर गृह स्वामी से मिले. बीडीओ राजीव कुमार ने तिरासी गांव के लोंगों से यह कहा कि अलाव को रात में सोने से पहले पानी डालकर पूर्णत: बुझा दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें