21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने में डेढ़ सौ पुलिस कर्मी थे तैनात

संवाददाता, भागलपुररविवार को प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच स्टेशन रोड, लोहिया पुल के ऊपर और नीचे अतिक्रमण हटाया. अभियान के दौरान इन सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट और बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगभग डेढ़ सौ से अधिक सुरक्षा […]

संवाददाता, भागलपुररविवार को प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच स्टेशन रोड, लोहिया पुल के ऊपर और नीचे अतिक्रमण हटाया. अभियान के दौरान इन सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट और बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में लगभग डेढ़ सौ से अधिक सुरक्षा कर्मी को लगाया गया था. इसमें 30 महिला बल भी तैनात थीं. अतिक्रमण हटाओ अभियान में यातायात प्रभारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी भी दिन भर अभियान स्थल पर डटे थे. वहीं दूसरी ओर एसएसपी के निर्देश पर विक्रमशिला पुल पर लगने वाले जाम से निबटने के लिए अब 41 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. पहले 23 काउंसटेबल और 12 हवलदार ही ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे थे. वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब 23 की जगह 30 काउंसटेबल और 12 की जगह 16 हवलदार को ट्रैफिक व्यवस्था को देखेंगे. इसके अलावे 25 होमगार्ड जवान को विक्रमशिला पुल से जीरोमाइल व तिलकामांझी चौक तक जाम से निबटने के लिए लगाया गया है. बरारी व जीरोमाइल थाने को 10-10 और तिलकामांझी थाने को पांच होमगार्ड जवान दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें