7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकघर में नहीं सुधरी व्यवस्था तो होगा आंदोलन

मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ संवर्ग व प्रमंडलीय शाखा के कार्यकारिणी समिति की बैठक प्रधान डाकघर के प्रांगण में हुई. बैठक की अध्यक्षता शंभु पांडे ने की. बैठक में डाक कर्मचारियों ने स्थानीय समस्या, विभागीय सेवाओं की वर्तमान स्थिति, कंप्यूटर, कोर बैकिंग से संबंधित समस्याओं व विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर विचार विमर्श किया गया. […]

मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ संवर्ग व प्रमंडलीय शाखा के कार्यकारिणी समिति की बैठक प्रधान डाकघर के प्रांगण में हुई. बैठक की अध्यक्षता शंभु पांडे ने की. बैठक में डाक कर्मचारियों ने स्थानीय समस्या, विभागीय सेवाओं की वर्तमान स्थिति, कंप्यूटर, कोर बैकिंग से संबंधित समस्याओं व विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर विचार विमर्श किया गया. संघ के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि एक तरफ विभाग में सेवाओं की गुणवक्ता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों के समक्ष कार्य स्थलों पर उत्पन्न हो रही समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डाकघर में कंप्यूटर, माउस नहीं है, प्रिंटर, यूपीएस, जेनेरेटर की स्थिति दयनीय है. इसके अलावा दो कर्मचारियों वाले जगह पर एक ही कर्मचारी से जबरन काम लिया जा रहा है. सेवांत लाभ के लिये विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा है. बैठक में उपस्थित कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो आंदोलन होगा. बैठक में सहायक सचिव सुधाकर झा, दिनेश राम, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, संजय कुमार, मुकेश कुमार, इजहार हुसैन, सरफे आलम, अखिलेश कुमार, मुरारी प्रसाद, पंकज कुमार, चंद्र ज्योतिष कुमार, शकील अहमद, कमल किशोर पांडे, राम कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें