22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौका मिला तो चंदनकियारी का स्वर्णिम विकास : अरूप

07 बोक 48, 49 – मंचासीन अरूप चटर्जी व अन्य तथा उपस्थित जनसमूह- विधायक नहीं सेवक बनूंगा : वामापदतलगडि़या. आजसू ने अपना विकास किया है. सुदेश महतो झारखंड के लोगों को लूटने में इतना व्यस्त रहे हैं कि उन्हें जनता का ख्याल ही नहीं रहा. अंतत: वह अपनी स्थिति खराब कर ली. विधायक ने चंदनकियारी […]

07 बोक 48, 49 – मंचासीन अरूप चटर्जी व अन्य तथा उपस्थित जनसमूह- विधायक नहीं सेवक बनूंगा : वामापदतलगडि़या. आजसू ने अपना विकास किया है. सुदेश महतो झारखंड के लोगों को लूटने में इतना व्यस्त रहे हैं कि उन्हें जनता का ख्याल ही नहीं रहा. अंतत: वह अपनी स्थिति खराब कर ली. विधायक ने चंदनकियारी की जनता को ठगा है. हुड़का जाम के नाम पर जनता को धोखा देकर प्रबंधन से मोटी रकम लेकर जनता के मान सम्मान बेचा है. यह बातें मासस विधायक अरूप चटर्जी ने चंदनकियारी विस के पानुलाल हलधर महतो जोन बिजुलिया स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा : मासस माय-माटी व मान-सम्मान की पार्टी है. मासस अधिकार की लड़ाई मुकाम तक पहुंचती है. मासस प्रत्याशी को विजयी बनायें. संगठन को जितायें. प्रत्याशी वामापद सहिस ने कहा : जनता का विधायक बन कर नहीं सेवक बन कर सेवा करूंगा. सभा के पूर्व विस प्रभारी नेमचांद महतो, संयुक्त प्रभारी मंतोष रजक व जिप सदस्य राजा रंजन सहिस के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गयी. मौके पर नेमचांद महतो, मंतोष रजक, दिलीप तिवारी, सोमनाथ शेखर, सीता देवी, मीता देवी, लालमोहन रजवार, अनवारी बानो, एनुल अंसारी, रफीक अंसारी, निताई महतो आदि मौजूद थे. अध्यक्षता नेमचांद महतो व संचालन सुदामय शेखर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें