10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकारात्मक ऊर्जा देती है भागवत कथा : त्रिपाठी

ठाकुरबाड़ी में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह शुरूफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.रविवार से रेडमा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह शुरू हुआ. इसका उदघाटन राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने किया. मंत्री श्री त्रिपाठी ने पूजा-अर्चना के बाद संबोधन में कहा कि जहां ईश्वर की चर्चा होती है, वहीं शांति मिलता है. […]

ठाकुरबाड़ी में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह शुरूफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.रविवार से रेडमा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह शुरू हुआ. इसका उदघाटन राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी ने किया. मंत्री श्री त्रिपाठी ने पूजा-अर्चना के बाद संबोधन में कहा कि जहां ईश्वर की चर्चा होती है, वहीं शांति मिलता है. जब वायुमंडल, ब्रह्मांड व मानव के मन, मस्तिष्क में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है, तब अशांति का वातावरण बनता है. धर्म की जगह अधर्म का प्रभाव बढ़ने लगता है. अत्याचार,अनाचार आदि के प्रकोप से लोग परेशान हो जाते हैं. शांति पाने के लिए धर्मग्रंथ व संत महात्माओं के संदेशों को अपनाते हैं. उन्होंने कहा कि भागवत कथा से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. भागवत कथा के प्रभाव से ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव को समाप्त करने के लिए ही भगवान श्रीकृष्ण को महाभारत जैसे भीषण युद्ध में सक्रिय भूमिका निभाना पड़ा. रुड़की से पधारी 1008 महामंडलेश्वर साध्वी मैत्रेयी गिरी ने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही पाप का क्षय होता है. भागवत कथा अमृत के समान है. ईश्वर की असीम कृपा जिसके ऊपर होती है, वह मानव शरीर धारण कर परमात्मा के भजन में लगा रहता है.कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष ललन तिवारी व संचालन विजय ओझा ने किया. मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष सुनील तिवारी, प्रमेश तिवारी, अजय कुमार तिवारी, विनोद तिवारी, इंद्रेश्वर उपाध्याय, अजय तिवारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें