फोटो 7गिद्दी2-नरेंद्र सिंह तोमर गिद्दी(हजारीबाग): भारत के केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अब तक 10 करोड़ गरीब लोगों का खाता बैंक में खोला गया है. उनका जीवन स्तर उंचा उठाने व बराबरी में लाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. पट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में गिरावट आयी है. महंगाई पर अंकुश लगाने का कार्य सरकार कर रही है. श्री तोमर रविवार को गिद्दी में भाजपा प्रत्याशी कुमार महेश सिंह के पक्ष में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संगठन क्षेत्र में काम करने वाले गरीब मजदूरों को पेंशन बहुत कम मिलते थे. केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पूर्वी इलाका 60-70 वर्षों से पूरे देश को कोयला खदानों से बिजली व उर्जा देने का कार्य किया है. अब उनकी सेवा का भुगतान करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कोयले के खानों का आवंटन अवैध घोषित किया. इस आवंटन को ईमानदारी पूर्वक ई-ऑक्सन कराने का निर्णय सरकार ने लिया है. मौके पर चतरा के सांसद सुनील सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश पोद्दार, जिला अध्यक्ष अमरेंद्र गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
झारखंड में बाप-बेटे की सरकार ने लूटने का कार्य किया है : तोमर
फोटो 7गिद्दी2-नरेंद्र सिंह तोमर गिद्दी(हजारीबाग): भारत के केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अब तक 10 करोड़ गरीब लोगों का खाता बैंक में खोला गया है. उनका जीवन स्तर उंचा उठाने व बराबरी में लाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement