14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैयान तूफान के बाद अब फिलीपींस में हैगुपिट का कहर

मनीला. फिलीपींस से 860 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में उठे हैगुपिट तूफान शनिवार देर रात को पूर्वी समर प्रांत के डोलोरेस तट और टेक्लोबान स्थित तट से टकराया. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 210 किमी प्रति घंटा थी, लेकिन धीरे-धीरे हवाओं की रफ्तार में कमी आ रही है. हालांकि, रविवार को 175 किमी प्रति घंटा […]

मनीला. फिलीपींस से 860 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में उठे हैगुपिट तूफान शनिवार देर रात को पूर्वी समर प्रांत के डोलोरेस तट और टेक्लोबान स्थित तट से टकराया. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 210 किमी प्रति घंटा थी, लेकिन धीरे-धीरे हवाओं की रफ्तार में कमी आ रही है. हालांकि, रविवार को 175 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है. यहां सैकड़ों पेड, बिजली के खंभे उखड़ गये हैं. कई इमारतों की छतें उड़ गयी हैं. टेक्लोबान शहर में भारी बारिश भी हुई. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. पूर्वी हिस्से को अपने गिरफ्त में लेने के बाद अब ये तूफान धीरे-धीरे पश्चिमोत्तर दिशा में बढ़ रहा है और देश के के मध्य पूर्वी द्वीपों पर तट से टकरा रहा है. गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में आये विनाशकारी तूफान हैयान में सात हजार से अधिक लोग मारे गये थे. 40 लाख लोग बेघर हो गये थे. 25 हजार लोग अब भी टेंट में रह रहे हैं. 7,16,600 लोग तटीय इलाकों को छोड़ कर जा चुके हैं175 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवा210 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चली, जब डोलोरेस तट से टकराया तूफाननुकसानसैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गयेकई इमारतों की छतें उड़ गयीभारी बारिश से लोग बेहालटेलीफोन लाइनें बाधितआशंकाभुखमरी की समस्यालूटपाट की बढ़ेगी घटना10,000 से अधिक सैनिक तैनातरेडक्रास के डॉक्टर, सेना और तटरक्षक बल मौजूद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें