26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”ट्रेजेडी किंग” दिलीप कुमार निमोनिया के कारण अस्‍पताल में भर्ती

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को निमोनिया के इलाज के लिए आज यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया.लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि,’दिलीप कुमार को निमोनिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वह खांसी और जुकाम से पीडित हैं. हम उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं दे रहे हैं. वह […]

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को निमोनिया के इलाज के लिए आज यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया.लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलील पारकर ने बताया कि,’दिलीप कुमार को निमोनिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वह खांसी और जुकाम से पीडित हैं. हम उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं दे रहे हैं. वह आईसीयू में नहीं हैं.’

91 वर्षीय अभिनेता को पिछले साल सितंबर में दिल का दौरा पडने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुमार को ‘किंग ऑफ ट्रैजिडी’ के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘मगुल-ए-आजम’ और ‘गंगा जमुना’ जैसी फिल्मों में प्रतिष्ठित भूमिकाएं निभाई हैं.

उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर (अब पाकिस्तान) में हुआ था. उनका फिल्मों में आने से पहले नाम मुहम्मद यूसुफ खान था. उनका अदाकारी का कॅरियर 60 साल लंबा है और उन्होंने 60 से ज्यादा फिल्में की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें