22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट काउंटर पर करेंट से चार यात्री हुए बेहोश

पटना: पटना जंकशन पर एक बार फिर इलेक्ट्रिक विभाग की पोल खुल गयी है. शनिवार को फिर से टिकट काउंटर पर करेंट के झटके से चार यात्री बेहोश हो गये. लायंस क्लब की टीम आ कर नॉर्मल ट्रीटमेंट कर उन्हें होश में लाया. इस बार करेंट मेन जनरल टिकट काउंटर पर फैला. इस कारण काउंटर […]

पटना: पटना जंकशन पर एक बार फिर इलेक्ट्रिक विभाग की पोल खुल गयी है. शनिवार को फिर से टिकट काउंटर पर करेंट के झटके से चार यात्री बेहोश हो गये. लायंस क्लब की टीम आ कर नॉर्मल ट्रीटमेंट कर उन्हें होश में लाया. इस बार करेंट मेन जनरल टिकट काउंटर पर फैला. इस कारण काउंटर के 18 यूटीएस भी फेल हो गये. इससे टिकट वितरण का काम कुल दो घंटे तक बाधित रहा. इस कारण लाइन में खड़े यात्रियों ने जंकशन पर जम कर हंगामा किया.

जानकारी के अनुसार दोपहर 12.10 बजे टिकट काउंटर पर यात्री टिकट लेने के लिए लाइन में लगे थे. इसी बीच अचानक बिजली फॉल्ट हुआ और सभी काउंटर पर करेंट फैल गया. पहले नंबर पर लगे कुल चार यात्रियों को करेंट के झटके भी लगे. इससे वे सब बेहोश होकर गिर पड़े. गौरतलब है कि पिछले महीने जंकशन के करबिगहिया साइड के टिकट काउंटर पर करेंट फैल गया था, जिससे पांच घंटे तक काउंटर बंद रहा था. टिकट काउंटर पर मची अफरा-तफरी के चलते जीआरपी व आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गये.

सिपाहियों ने यात्रियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो रेलवे अफसर विंडो पर पहुंचे. यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए अधिकारी मैनुअल टिकट वितरण करने की कोशिश की, लेकिन एक भी यूटीएस काम नहीं कर पा रहा था. मौके पर पहुंचे टिकट बुकिंग इंचार्ज सुभाष कुमार व स्टेशन मैनेजर राजू कुमार ने आइटी विभाग को बुलाया और दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद काउंटर सही कराया गया.

महिलाओं की लाइन में घुस गये पुरुष

काउंटर बंद होने से टिकटों की बुकिंग भी बंद हो गयी. इसी बीच कई यात्रियों की ट्रेनें आ गयीं, जिससे उनको बिना टिकट यात्र करने पर मजबूर होना पड़ा. बाकी के यात्री करबिगहिया स्थित सामान्य टिकट काउंटर पर जाकर टिकट लेने की कोशिश की. इतना ही नहीं, टिकट की जल्द बाजी में यात्री महिलाओं की लाइन में भी जा घुसे. इसका महिलाओं ने विरोध किया. आरपीएफ को बुला कर उन्हें लाइन से निकाला गया. खास बात तो यह है कि पांच घंटे बुकिंग काउंटर बंद होने से कई यात्रियों की टिकट के इंतजार में ट्रेन छूट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें