वरीय संवाददाता भागलपुर : डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक डॉ ज्ञान रंजन की प्रतिनियुक्ति टूटने के बाद भी शनिवार को वे सदर अस्पताल में मौजूद रहे. इस बीच वे सुबह की पाली में प्रसव के लिए आयी महिलाओं के ऑपरेशन में भी शामिल रहे. सदर अस्पताल में पदस्थापित एनेस्थेटिक डॉ मनोज कुमार अवकाश पर चल रहे हैं और उनका मोबाइल भी बंद है. जब प्रभारी डॉ संजय कुमार को पता चला कि मरीज का ऑपरेशन करना जरूरी है, तब डॉ ज्ञान को फोन पर बुलाया गया. वे आये तब मरीज का ऑपरेशन किया गया. इधर सीएस डॉ शोभा सिन्हा ने बताया कि प्रतिनियुक्ति टूटने के बाद कोई चिकित्सक सदर अस्पताल में काम नहीं कर सकता है. चूंकि यहां काम करेगा तो रंगरा में छूटेगा. वैसे विशेष परिस्थिति में हम किसी भी चिकित्सक को बुला सकते हैं, पर मुझे इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. इस बारे में हम प्रभारी से बात करेंगे.
प्रतिनियुक्ति टूटने के बाद भी रंगरा के चिकित्सक ने सदर में किया काम
वरीय संवाददाता भागलपुर : डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक डॉ ज्ञान रंजन की प्रतिनियुक्ति टूटने के बाद भी शनिवार को वे सदर अस्पताल में मौजूद रहे. इस बीच वे सुबह की पाली में प्रसव के लिए आयी महिलाओं के ऑपरेशन में भी शामिल रहे. सदर अस्पताल में पदस्थापित एनेस्थेटिक डॉ मनोज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement