– 23 नवंबर को बदल गये पद, 14 दिन बाद भी नये पद पर नहीं आये अधिकारी-जिन्हें आरडीडीइ से डीइओ बनाया गया है, वे आरडीडीइ का प्रभार नये अधिकारी को सौंपे-कर्मचारियों की उपस्थिति में भी आयी है कमीफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरशिक्षा विभाग के निदेशक ( प्रशासन) सह अपर सचिव ने 23 नवंबर को ही शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को नये पद पर योगदान करने की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन 14 दिन बीत जाने के बाद भी वे पुराने पदों पर ही बने हुए हैं. कार्यालय में कर्मचारी भी कम दिखने लगे हैं. ऐसे में काम किस गति में चल रहा होगा, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.प्रकाश रंजन कुमार भागलपुर के आरडीडीइ थे. उन्हें डीइओ बनाया गया है. उन्होंने नये आरडीडीइ धुरेंद्र शर्मा को प्रभार सौंप दिया है, लेकिन अभी तक वे डीइओ का पदभार नहीं लिया है. इससे डीइओ ज्योति कुमार एक दिसंबर को स्थापना शाखा के डीपीओ का प्रभार लेने के बाद भी डीइओ की कुरसी नहीं छोड़ पा रहे हैं. वह इसलिए भी कि डीइओ श्री कुमार को डीपीओ बनाया गया है. इस तरह माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ पवन कुमार व योजना-लेखा के डीपीओ जेपी विश्वास को पीओ बनाया गया है, लेकिन वे डीपीओ के पद पर ही बने हुए हैं. इन दोनों पदाधिकारी का कहना है कि डीइओ द्वारा जिम्मेवारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. डीइओ ज्योति कुमार ने बताया कि नये डीइओ सोमवार को योगदान दे सकते हैं. फिलहाल वे डीइओ व स्थापना के डीपीओ के प्रभार में हैं. नये डीइओ के योगदान देने के बाद वे स्थापना शाखा में चले जायेंगे.
BREAKING NEWS
डीइओ कार्यालय में कामकाज को मार गयी ठंडी
– 23 नवंबर को बदल गये पद, 14 दिन बाद भी नये पद पर नहीं आये अधिकारी-जिन्हें आरडीडीइ से डीइओ बनाया गया है, वे आरडीडीइ का प्रभार नये अधिकारी को सौंपे-कर्मचारियों की उपस्थिति में भी आयी है कमीफोटो : मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुरशिक्षा विभाग के निदेशक ( प्रशासन) सह अपर सचिव ने 23 नवंबर को ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement