– मोहनपुर के कांग्रेसी नेता लक्ष्मीकांत मिश्र अपने भाषण में बटन की जगह मुहर लगाने की अपील कर रहे थे. यह सुन लालू ने बिगड़ते हुए उन्हें भागने की बात कही व कहा बोले न आवे हो त काहे बोले हीं.- सारी दुनिया घुमते-घुमते सुरेंद्र रवानी को ज्ञान का बोध नहीं हुआ तो मेरे पास आया तब मैंने सारठ में लालटेन थमाया.- जब सुरेश पासवान अपने भाषण में शहर में विकास की उपलब्धियों को गिना रहे थे तो लालू ने कहा कि अबकी बार तुमको गांव का मंत्री बनायेंगे.- सुरेश पासवान के भाषण के दौरान ही लालू ने बीच में कहा कि डढ़वा नदी में छठ घाट का उदघाटन राबड़ी देवी से कराया था वो भूल गये.- लालू के भाषण के दौरान ही जरमुंडी प्रत्याशी बरुण यादव मंच के थोड़े आगे आ गये इस पर भीड़ हल्ला करने लगी तो लालू बरुण यादव पर झल्लाये.- एक कार्यकर्ता लालटेन का झंडा लेकर मंच के किनारे थे तो लालू ने उसे संभलने की नसीहत देते हुए कहा कि अगर गिरोगे तो हम एक रुपया खर्च नहीं करेंगे.- चुनावी सभा खत्म होने के बाद लालू ने जिलाध्यक्ष नित्यानंद केशरी को माला पहनाते हुए अपने अंदाज में कहा कि 25 साल बाद देवघर जब रिजर्व सीट से मुक्त होगा तो आपको टिकट देंगे.- मोहनपुर मेरा कुटिया है व और मेरा इलाका है. पिछले विधान सभा में यहीं से राजद ने बोहनी किया था.- पूरे सभा के दौरान लालू प्रसाद बीच-बीच में लोगों को हंसाते रहे कभी-कभी डांट-फटकार भी करते थे.
BREAKING NEWS
सभा के दौरान लालू ने अपने अंदाज गुदगुदाया
– मोहनपुर के कांग्रेसी नेता लक्ष्मीकांत मिश्र अपने भाषण में बटन की जगह मुहर लगाने की अपील कर रहे थे. यह सुन लालू ने बिगड़ते हुए उन्हें भागने की बात कही व कहा बोले न आवे हो त काहे बोले हीं.- सारी दुनिया घुमते-घुमते सुरेंद्र रवानी को ज्ञान का बोध नहीं हुआ तो मेरे पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement