22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75 लाख रुपये की खेल सामग्री दिल्ली राइफल संघ के पास

निगरानी एएसपी ने खेल निदेशक से मांगा जवाब संवाददाता, रांची34 वें राष्ट्रीय खेल से संबंधित स्टॉक में उपलब्ध खेल सामग्री की विवरणी उपलब्ध कराने के लिए निगरानी एएसपी और नेशनल गेम घोटाले केस के अनुसंधान आनंद जोसेफ तिग्गा ने खेल विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है. एएसपी ने निदेशक को बताया है कि वे […]

निगरानी एएसपी ने खेल निदेशक से मांगा जवाब संवाददाता, रांची34 वें राष्ट्रीय खेल से संबंधित स्टॉक में उपलब्ध खेल सामग्री की विवरणी उपलब्ध कराने के लिए निगरानी एएसपी और नेशनल गेम घोटाले केस के अनुसंधान आनंद जोसेफ तिग्गा ने खेल विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है. एएसपी ने निदेशक को बताया है कि वे होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भौतिक रूप से निरीक्षक कुछ दिन पहले कर चुके हैं. निगरानी एएसपी ने निदेशक को यह भी बताया है कि भौतिक सत्यापन के दौरान उन्हें पता चला कि खेल विभाग/ खेल प्राधिकरण द्वारा एक समिति का गठन कर काफी सामानों को सील बंद कर रखा गया है. इसके अलावा खेल संघों द्वारा खेल सामग्री को अपने कब्जे में रखा गया है. टिकैत उमरांव शूटिंग रेंज स्टेडियम में रखी खेल सामग्री की जांच करने पर निगरानी एएसपी को पता चला कि करीब 75 लाख रुपये की खेल सामग्री भारतीय राइफल संघ दिल्ली के पास है. जिन बिंदुओं पर मांग गया है जवाब – राष्ट्रीय खेल के दौरान भंडार में कितनी खेल सामग्री ली गयी थी. – वर्तमान में भंडार में कितनी खेल सामग्री उपलब्ध है. – अभी भंडार में रखी कितनी खेल सामग्री को उपयोग में नहीं लाया गया है. – विभिन्न खेल संघों के अंतर्गत कितनी खेल सामग्री रखी गयी है. – 75 लाख रुपये की खेल सामग्री प्राप्त होना बाकी है. पहले भी नौ बार मांगा जा चुका है जवाब निगरानी के अधिकारी पहले भी खेल सामग्रियों के स्टॉक से संबंधित जानकारी खेल विभाग से मांग चुके हैं. जानकारी देने के लिए पूर्व में नौ बार पत्र लिख जा चुका है. लेकिन खेल विभाग की ओर से निगरानी को कोई जानकारी नहीं दी गयी. इस बात से निगरानी एएसपी ने निदेशक को अवगत करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें