श्रीनगर: थल सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आज कहा कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के उरी शिविर पर हमला राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को बाधित करने का आतंकवादियों का हताशापूर्ण प्रयास है.उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह तीसरे चरण के चुनावों को बाधित करने का हताशाजनक प्रयास प्रतीत होता है. मैं देश को आश्वस्त करता हूं कि ये तत्व लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को बाधित करने में सफल नहीं होंगे.’’
जनरल सुहाग आज सुबह यहां पहुंचे और बादामीबाग कैंट में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल स्तर के एक अधिकारी सहित शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहादुर सैनिकों को सैल्यूट करता हूं जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए शहादत दी. उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. वास्तव में इससे हम सब प्रेरित होंगे.’’ सेना प्रमुख ने उरी में आतंकवादी हमले में 11 सैनिकों के शहीद होने के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की. सेना प्रमुख को चिनार कोर के शीर्ष अधिकारियों ने आतंकवाद रोधी उपायों से अवगत कराया.