Advertisement
ऐसे सोचें कंपनी का क्रिएटिव नाम
नाम ढूंढ़ने में मदद कर रही एक वेबसाइट कॉमन नेम के साथ एक समस्या यह है कि अकसर कॉमन नेम से जुड़ा कोई डोमेन नेम यानी वेब एड्रेस उपलब्ध नहीं होता. इसका भी हल निकाला जा सकता है. यदि आप अपना स्टार्टअप, बिजनेस या वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं और अपनी पसंद के परफेक्ट नाम […]
नाम ढूंढ़ने में मदद कर रही एक वेबसाइट
कॉमन नेम के साथ एक समस्या यह है कि अकसर कॉमन नेम से जुड़ा कोई डोमेन नेम यानी वेब एड्रेस उपलब्ध नहीं होता. इसका भी हल निकाला जा सकता है.
यदि आप अपना स्टार्टअप, बिजनेस या वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं और अपनी पसंद के परफेक्ट नाम को लेकर कंफ्यूज हैं, तो इंटरनेट आपके इस मामले में भी मदद कर सकता है. कई बार हमारी च्वॉइस का कोई शब्द तो होता है, लेकिन वह इतना कॉमन होता है कि उस नाम से पहले ही कई कंपनियां अस्तित्व में होती हैं.
ऐसे में हम क्रिएटिविटी के साथ कोई यूनिक नाम खोजने की कोशिश में रहते हैं. साथ ही कॉमन नेम के साथ एक समस्या यह भी है कि अकसर कॉमन नेम से जुड़ा कोई डोमेन नेम यानी वेब एड्रेस उपलब्ध नहीं होता. यदि उसमें कुछ क्रिएटिव सुधार कर दिये जायें, तो न सिर्फ आपको डोमेन नेम मिल जायेगा, बल्कि नाम की क्रिएटिविटी उसे खास भी बनायेगी. इस काम में नेमिनम नाम की एक वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है.
ऐसे तय करें स्टार्टअप या बिजनेस का नाम
सबसे पहले आप यह वेब पेज ओपन करें www.naminum.com/ जैसे ही आप लैंडिंग पेज पर आयेंगे, तो यहां आपको सर्च बार नजर आयेगा. आप यहां अपनी पसंद का कोई भी शब्द लिखेंगे, तो यह आपको उससे जुड़े सभी क्रिएटिव कॉम्बिनेशन दिखाता है. साथ ही आपको यह भी सजेशन देता है कि आपके चुने गये नाम का डोमेन नेम अवेलेबल है या नहीं. यह आपको जो सजेशन दिखाता है, उनमें कोई वॉवल या अल्फाबेट को जोड़ना आदि शामिल है.
इसमें नाम को क्रिएटिव बनाने के कई तरह के विकल्प दिये गये हैं. इनमें नाम के पहले या बाद कुछ नये अल्फाबेट जोड़ना या कोई अक्षर बदलना आदि शामिल हैं. साथ ही यह आपको रेंडम नाम भी सुझाता है. इस तरह आप अपनी कंपनी के लिए अच्छा नाम चुन सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement