12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ह्यूज की मौत पर ऑस्ट्रेलियाई हॉकी कोच ने कहा, जिंदगी का कोई भरोसा नहीं

भुवनेश्वर : क्रिकेट जगत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम भी अपने हमवतन क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत से गमगीन है और राष्ट्रीय कोच ग्राहम रीड ने कहा कि इस हादसे ने यह साबित कर दिया कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. रीड ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच से पूर्व […]

भुवनेश्वर : क्रिकेट जगत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम भी अपने हमवतन क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत से गमगीन है और राष्ट्रीय कोच ग्राहम रीड ने कहा कि इस हादसे ने यह साबित कर दिया कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है.

रीड ने इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच से पूर्व कहा , आप जज्बात को अलग करने की लाख कोशिश कर लें लेकिन ह्यूज की मौत का असर पूरे देश पर बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ा है. उन्होंने कहा ,जब ऐसा कुछ होता है तो यह त्रासदी कही जायेगी. इससे समझ आता है कि जिंदगी कितनी अस्थिर है.

रीड ने कहा कि ह्यूज की असामयिक मौत ने साबित कर दिया कि खेल कई बार खतरनाक हो सकते हैं. उन्होंने हाकी को सुरक्षित बनाने के प्रयासों के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की तारीफ की.

उन्होंने कहा , इस हादसे से सभी को अहसास हुआ कि खेल खतरनाक भी हो सकता है. हॉकी हालांकि काफी सुरक्षित खेल है और इसके लिए एफआईएच को श्रेय जाता है. पेनल्टी कार्नर डिफेंस उपकरण बदल गये हैं और यह खेल के लिए अच्छा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें