नयी दिल्ली : कश्मीर में आतंकी हमले के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. संभावित आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमलों में कई लोग मारे जाने के बाद दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गयी है.
दिल्ली पुलिस के स्वाट और एचआईटी टीमों को हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों, मेट्रो स्टेशनों और मॉल जैसे अहम प्रतिष्ठानों में तैनात कर सुरक्षा बढा दी गई है. इंडिया गेट और लाल किला जैसे स्थानों पर भी सुरक्षा बढा दी गई है जबकि पीसीआर वैन अहम स्थानों पर तैनात किए गए हैं. दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ और इसकी खुफिया शाखा ने दिन भर संदिग्ध तत्वों की किसी भी हरकत पर नजर रखा.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘एक उत्तर भारतीय शहर में आतंकवादी हमले की संभावना के बारे में एक खुफिया सूचना मिली थी. यह संभव है कि जम्मू कश्मीर में हमले के बारे में ही ये सूचना रही होगी. राष्ट्रीय राजधानी में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है और हम किसी भी अकस्मात स्थिति के लिए तैयार हैं.’’ बगैर किसी घटना के दिन गुजरने पर दिल्ली पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं, पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने शाम में सभी जिलों के डीसीपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बल की तैयारियों की समीक्षा की.
गौरतलब है कि आतंकवादियों ने आज जम्मू कश्मीर में कई हमले किए जिनमें 11 सुरक्षाकर्मी मारे गए. लश्कर ए तैयबा का एक शीर्ष कमांडर और सात आतंकवादी भी हमलों में मारे गए। इनमें दो नागरिक भी मारे गए.