Advertisement
इंटरव्यू के जरिए जानिए क्या कारण है आंखों के सामने काले धब्बे दिखने के?
डॉ सुनील कुमार सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, संजीवनी आइ हॉस्पिटल, पटना संपर्क: 0612-2532500 मैं 9 नंबर का चश्मा लगाता हूं. कुछ समय से आखों के सामने काले-काले धब्बे दिखाई देते हैं. ऐसा क्यों होता है? मो कलाम, पटना आपको हाइमायोपिक है. इस समस्या को फ्लोटर्स कहते हैं. फ्लोटर्स के लिए किसी इलाज की जरूरत नहीं. […]
डॉ सुनील कुमार सिंह
नेत्र रोग विशेषज्ञ, संजीवनी आइ हॉस्पिटल, पटना
संपर्क: 0612-2532500
मैं 9 नंबर का चश्मा लगाता हूं. कुछ समय से आखों के सामने काले-काले धब्बे दिखाई देते हैं. ऐसा क्यों होता है?
मो कलाम, पटना
आपको हाइमायोपिक है. इस समस्या को फ्लोटर्स कहते हैं. फ्लोटर्स के लिए किसी इलाज की जरूरत नहीं. एंटी इन्फ्लेमेटरी आइड्रॉप का प्रयोग किया जा सकता है. ध्यान देने की जरूरत है कि यदि अचानक धब्बों की संख्या बढ़ जाये, तो तुरंत रेटिना की जांच कराएं. रेटिनल डिटैचमेंट से भी यह समस्या हो सकती है.मैं छात्र हूं. कुछ सप्ताह से आंखों में जलन व दर्द है. पढ़ने में भी परेशानी होती है.
राहुल कुमार (18 वर्ष), देवघर
आपको चश्मे की आवश्यकता है. नेत्र रोग विशेषज्ञ से जांच कराएं. आर्टिफिसियल टियर आइ ड्रॉप्स का प्रयोग कर सकते हैं. आंख के प्रेशर की भी जांच कराएं.
मैं 32 साल का हूं. कुछ रोज से मेरी आंखों में पीलेपन की समस्या है. यह क्या है?
रमेश गुप्ता, पटना
संभवत: जॉन्डिस है. फिजिसियन से मिल कर सीरम, बिलुरूबिन, एसजीपीटी, एसजीओटी एवं अल्कलाइन फॉस्फेटेज की जांच करा लें.
इधर कुछ सप्ताह से आंखों में गंदगी भरी रहती है. आंखें बार-बार धोने से भी समस्या दूर नहीं हो रही है.
जैकब फ्रांसिस (23 वर्ष), रांची
आपको आइ इन्फेक्शन हो गया है. इसे इन्फेक्टिव कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. आंखों की साफ -सफाई का ख्याल रखें. दिन भर में तीन बार एंटीबायोटिक ड्रॉप्स का प्रयोग दोनों आंखों में एक सप्ताह तक करें.
मैं 52 वर्षीय क्लर्क हूं. कुछ समय से मेरी आंखों में धुंधलापन रहता है. यह कैसे ठीक होगा?
राजीव शुक्ला, समस्तीपुर
यह मोतियाबिंद की शुरुआत है. आप जांच कराएं. ऑपरेशन से पहले रेटिना की भी जांच कराएं. रेटिना की कई बीमारियों में भी धुंधला दिखाई देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement