Advertisement
धुरकी पुलिस ने बैरंग लौटाया
धुरकी(गढ़वा) : एक प्रेमी युगल की कोर्ट में शादी को लेकर धुरकी पुलिस एवं यूपी पुलिस में शनिवार को विवाद हो गया. काफी देर तक चले विवाद के बाद अंतत: यूपी पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. यूपी पुलिस के साथ लड़की के माता-पिता व रिश्तेदार भी साथ आये हुए थे. धुरकी थाना के बैलिया गांव […]
धुरकी(गढ़वा) : एक प्रेमी युगल की कोर्ट में शादी को लेकर धुरकी पुलिस एवं यूपी पुलिस में शनिवार को विवाद हो गया. काफी देर तक चले विवाद के बाद अंतत: यूपी पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. यूपी पुलिस के साथ लड़की के माता-पिता व रिश्तेदार भी साथ आये हुए थे. धुरकी थाना के बैलिया गांव निवासी शिवचरण विश्वकर्मा का पुत्र कमलेश विश्वकर्मा ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के अनपारा निवासी वकील मोहम्मद की पुत्री रूखसार निशा के साथ दुद्धी कोर्ट में शादी कर ली है.
कमलेश पिछले दो वर्षों से अनपारा में मिस्त्री का काम करता था. वह वहां रूखसार निशा के घर के बगल में ही रहता था. इसी दौरान दोनों में संबंध हुआ और तीन दिसंबर 2014 को दोनों ने दुद्धी कोर्ट में मैरेज कर लिया. शादी के बाद दोनों को मालूम हुआ कि रूखसार के घरवाले अनपारा पुलिस की मदद से उनलोगों को ढूंढ रहे हैं. दोनों वहां से भाग कर धुरकी थाना पहुंचे और थाना प्रभारी बीडी खड़िया को अपने शादी का प्रमाण पत्र दिखाते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी. मुश्किल से 15 मिनट बीता होगा, इसी बीच अनपारा थाना के कांस्टेबल अनिल सिंह रूख्सार के माता-पिता एवं एक मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ता के साथ धुरकी थाना पहुंच गये. अनिल सिंह ने धुरकी थाना प्रभारी से रूख्सार एवं कमलेश को अपने हवाले करने की मांग की. लेकिन थाना प्रभारी ने यह कह कर उन्हें इन दोनों को उसके हवाले करने से इनकार किया कि दोनों व्यस्क हैं एवं अपनी मरजी से कोर्ट मैरेज कर लिये हैं.
इसलिए वे उन्हें नहीं सौंप सकते. रूख्सार के माता-पिता एवं रिश्तेदारों द्वारा समझाने पर भी रूख्सार ने घर जाने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह कमलेश के साथ ही रहेगी. लड़की द्वारा घर जाने से पूरी तरह इनकार करने के बाद उसके परिजनों ने तर्क दिया कि रूख्सार अभी नाबालिग है. उसके विद्यालय के प्रमाण पत्र के अनुसार उम्र मात्र 14 साल है. लेकिन रूख्सार ने थाना प्रभारी को अपना आधार कार्ड दिखाया, जिसमें उसकी जन्म तिथि दो मार्च 1996 अंकित थी. इस पर लड़की के भाई ने कहा कि वे अनपारा से उसका विद्यालय का प्रमाण पत्र लाकर दिखायेंगे. साथ ही पुलिस अनिल सिंह यह कह कर लौटे कि वे इसकी सूचना अपने थाना प्रभारी को देंगे और उनके निर्देश के अनुसार आगे काम करेंगे. अंतत: यूपी पुलिस वापस हो गयी. धुरकी पुलिस ने कमलेश एवं रूखसार को घर जाने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement