12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख केस निष्पादन का लक्ष्य

जमशेदपुर: जमशेदपुर कोर्ट में शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में यह अदालत लग रही है. इसमें एक लाख से ज्यादा मामलों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 22 बेंच बनाये गये हैं. लोक अदालत को लेकर […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर कोर्ट में शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में यह अदालत लग रही है.

इसमें एक लाख से ज्यादा मामलों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 22 बेंच बनाये गये हैं. लोक अदालत को लेकर सभी विभाग को नोटिस भेज दिया गया है. उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि लोक अदालत में 99 प्रकार के मामलों का निष्पादन किया जायेगा. नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन समारोह जमशेदपुर के सिविल कोर्ट में किया जायेगा. इस मौके पर अतिथि के रूप में जिला के उपायुक्तडॉक्टर अमिताभ कौशल, जिला जज एवी सिंह और एसएसपी एवी होमकर मौजूद रहेंगे. इनके अलावा कोर्ट के कई न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित होंगे.

दो स्पेशल बेंच होंगे: नेशनल लोक अदालत में कुल 22 बेंच लगाये जायेंगे, जिसमें दो स्पेशल बेंच होंगे. स्पेशल बेंच में सभी प्रकार के कंज्यूमर केस एवं सभी प्रकार के प्री लेटिगेशन ऑफ पीएलए जैसे मामलों का निष्पादन किया जायेगा. बेंच नंबर तीन और बेंच नंबर 13 से 22 को सिविल कोर्ट परिसर में लगाया गया है. उसके अलावा बेंच 14 से 19 को न्याय सदन में लगाया गया है.

इन मामलों का होगा निष्पादन : वैवाहिक,फैमिली मैटर,बिजली संबंधित केस,ऑल सिविल एंड प्री लिटीगेशन केस, एमएसीटी केस, स्टेट ट्रांसपोर्ट केस, अपराध, ट्रैफिक चलान व पुलिस एक्ट, सर्टिफिकेट एवं एग्जिक्यूटिव केस,अपराध, पे एलांउस सहित कई प्रकार के केस का निष्पादन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें