सीवान : सदर अस्पताल का पांच सौ बेडों का जिला अस्पताल बनने का मामला अब अधर में लटकता नजर आ रहा है. अस्पताल बनाने की प्रस्तावित जमीन, जो पुराने उपाधीक्षक आवास के उत्तर में अस्पताल प्रशासन ने निर्धारित की थी, उसके करीब एक चौथाई भाग पर कुछ लोग किसी महापुरुष की प्रतिमा लगा कर कब्जा करने में जुट गये हैं.
Advertisement
मरीजों के लिए पांच सौ बेडोंवाले जिला अस्पताल का मामला लटका
सीवान : सदर अस्पताल का पांच सौ बेडों का जिला अस्पताल बनने का मामला अब अधर में लटकता नजर आ रहा है. अस्पताल बनाने की प्रस्तावित जमीन, जो पुराने उपाधीक्षक आवास के उत्तर में अस्पताल प्रशासन ने निर्धारित की थी, उसके करीब एक चौथाई भाग पर कुछ लोग किसी महापुरुष की प्रतिमा लगा कर कब्जा […]
यह काम करीब तीन दिनों से अस्पताल के वरीय अधिकारियों की नाक तले हो रहा है. लेकिन कोई भी अधिकारी अस्पताल की इस जमीन पर कब्जा जमाने का साहस नहीं जुटा पा रहा है. करीब दो माह पूर्व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जब अस्पताल का निरीक्षण किया तो अस्पताल की जमीन में कुछ लोगों द्वारा बनाये गये अस्थायी निर्माण को तुरंत हटाने का आदेश सीएस को दिया था. डीएम के आदेश पर सीएस ने चिठ्ठी तो निकाली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
* क्या कहते हैं अधिकारी
अस्पताल प्रशासन ने अपनी जमीन किसी को रहने या प्रतिमा लगाने के लिए नहीं दी है. कुछ लोग प्रतिमा लगा कर अस्पताल की जमीन को दखल करना चाह रहे हैं. इसकी सूचना जिलाधिकारी को दे दी गयी है. डीएम के आदेश पर अस्पताल की जमीन को कब्जे से मुक्त कराने के लिए सदर सीओ को लिखा गया था. जमीन कब्जे से मुक्त क्यों नहीं हुई, जानकारी नहीं है.
डॉ. अनिल कुमार चौधरी, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement