11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीआइ एवं निजीकरण के विरोध में गेट मीटिंग

फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : संबोधित करते यूनियन नेता प्रतिनिधि : जमालपुर —————– एफडीआइ और रेलवे के निजीकरण के विरोध में इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर द्वारा शुक्रवार को गेट मीटिंग की गयी. एआइआरएफ के निर्देशानुसार गेट मीटिंग की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष रामनगीना पासवान ने की. उन्होंने पिछले महीने संपन्न एआइआरएफ के […]

फोटो संख्या : 13 फोटो कैप्सन : संबोधित करते यूनियन नेता प्रतिनिधि : जमालपुर —————– एफडीआइ और रेलवे के निजीकरण के विरोध में इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा जमालपुर द्वारा शुक्रवार को गेट मीटिंग की गयी. एआइआरएफ के निर्देशानुसार गेट मीटिंग की अध्यक्षता शाखाध्यक्ष रामनगीना पासवान ने की. उन्होंने पिछले महीने संपन्न एआइआरएफ के वार्षिक अधिवेशन में लिये गये निर्णय की जानकारी रेलकर्मियों को दी. रंजीत कुमार ने रेलवे में शत-प्रतिशत एफडीआइ के दुष्प्रभाव को बताया. कार्यकारी अध्यक्ष शक्तिधर प्रसाद ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार रेलवे को निजी उद्योगपतियों के हाथों में सौंपने के लिए श्रम कानून में परिवर्तन पर उतारू है. शाखा सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जब रेलवे का निजीकरण कर दिया जायेगा तो रेलकर्मी सरकारी कर्मचारी नहीं कहलायेंगे. बल्कि वे प्राइवेट कर्मचारी बन जायेंगे. इसलिए एआइआरएफ ने ” रेल बचाओ देश बचाओ ” का नारा दिया है. उन्होंने कर्मियों से इस संघर्ष में आगे आने की अपील करते हुए कहा कि सरकार अगर उनकी मांग नहीं मानेगी तो सभी रेल कर्मचारी हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हो जायेंगे. मौके पर दीपक कुमार साह, राजेंद्र यादव, केएन विश्वास, बहावउद्दीप, एसपी विश्वकर्मा, रामानंद यादव व टुनटुन ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें