13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूजन संबंधी रोगों से निजात दिलायेगा इंफीमैब

कोलकाता : सूजन संबंधी रोगों से निजात दिलाने के लिए इंफीमैब काफी कारीगर सिद्ध होगा. दवा बनानेवाली कंपनी रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड ने इंडियान रियुमैटोलॉजी एशोसिएशन कांफ्रेंस के दौरान एक हजार चिकित्सकों की मौजूदगी में पेश किया गया. गौरतलब है कि इस दवा को अमेरिका व स्वीट्जरलैंड की बॉयो फार्मासिटिकल कंपनी एपिरस बॉयोफार्मासिटिकल के साथ लाइसेंसिंग […]

कोलकाता : सूजन संबंधी रोगों से निजात दिलाने के लिए इंफीमैब काफी कारीगर सिद्ध होगा. दवा बनानेवाली कंपनी रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड ने इंडियान रियुमैटोलॉजी एशोसिएशन कांफ्रेंस के दौरान एक हजार चिकित्सकों की मौजूदगी में पेश किया गया. गौरतलब है कि इस दवा को अमेरिका व स्वीट्जरलैंड की बॉयो फार्मासिटिकल कंपनी एपिरस बॉयोफार्मासिटिकल के साथ लाइसेंसिंग के करार के माध्यम से भारतीय बाजार में पेश किया गया है. कंपनी के उपाध्यक्ष व कंट्री प्रमुख राजीव सिब्बल ने बताया कि इस दवा का वर्तमान में रियुमैटाइड आर्थराइटिस, क्रोन डीजीज, एंकीलॉसिंग स्पांडिलाइटिस, अल्सरेटिव कोलाइटिस, सोराइटिक आर्थराइटिस और सुराइसिस जैसी सूजन संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए विपणन किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें