19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतियाबिंद आपरेशन कांड : डॉक्टर गिरफ्तार, एनजीओ पर भी गिरी गाज

गुरदासपुर, नयी दिल्ली: पंजाब के गुरदासपुर में नेत्र शिविर में मरीजों का कथित रुप से मोतियाबिंद का आपरेशन करने वाले डॉक्टर को आज गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही एक निजी अस्पताल तथा मथुरा स्थित एक एनजीओ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इस आपरेशन के बाद करीब 60 लोगों की आंखों […]

गुरदासपुर, नयी दिल्ली: पंजाब के गुरदासपुर में नेत्र शिविर में मरीजों का कथित रुप से मोतियाबिंद का आपरेशन करने वाले डॉक्टर को आज गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही एक निजी अस्पताल तथा मथुरा स्थित एक एनजीओ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इस आपरेशन के बाद करीब 60 लोगों की आंखों की रोशनी जाने का मामला प्रकाश में आया है.
उधर, केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से इस घटना की रिपोर्ट मांगी है. पंजाब सरकार ने भी मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. गुरुदासपुर के उपायुक्त अभिनव त्रिखा ने बताया कि जालंधर में आई केयर सेंटर के डा विवेक अरोडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में शिविर के आयोजक मंजीत सिंह को भी हिरासत में लिया गया है.

एक निजी अस्पताल तथा मथुरा स्थित एक एनजीओ पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हमने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है क्योंकि हमें बताया गया है कि ये आपरेशन किसी एनजीओ द्वारा करवाए गए और उसके पास इसके लिए राज्य सरकार की मंजूरी नहीं थी. हम इसकी विस्तृत जानकारी हासिल कर रहे हैं.’’

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार यदि मदद मांगती है तो केंद्र सरकार इस मामले में राज्य सरकार की मदद करने को तैयार है.

अमृतसर से मिली रिपोटरे में कल बताया गया था कि 60 साल की उम्र से अधिक के कम से कम 60 लोगों ने करीब दस दिन पहले गुरदासपुर के घुमान गांव में आयोजित शिविर में अपनी आंखों का आपरेशन करवाया था और इन सभी की आंखों की रोशनी चली गयी. इन सभी की माली हालत अच्छी नहीं है. इनमें से 16 अमृतसर जिले के गांवों से ताल्लुक रखते हैं जबकि बाकी गुरदासपुर जिले से हैं. इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज इस त्रासदी की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें