7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात महिला की हत्या की फाइल को पुलिस ने किया बंद

– डेढ़ साल में नहीं हो पायी महिला की पहचान- घटना सत्य, लेकिन सूत्रहीन कर अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश- सनोखर (अमडंडा) थाना कांड संख्या-25/13 से जुड़ा है मामला- एएसपी ने दिया आइओ को निर्देश, प्राप्त करें वेसरा जांच रिपोर्टसंवाददाता, भागलपुर अमडंडा थाना क्षेत्र में अरहर के खेत में मिली अज्ञात महिला की लाश […]

– डेढ़ साल में नहीं हो पायी महिला की पहचान- घटना सत्य, लेकिन सूत्रहीन कर अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश- सनोखर (अमडंडा) थाना कांड संख्या-25/13 से जुड़ा है मामला- एएसपी ने दिया आइओ को निर्देश, प्राप्त करें वेसरा जांच रिपोर्टसंवाददाता, भागलपुर अमडंडा थाना क्षेत्र में अरहर के खेत में मिली अज्ञात महिला की लाश मामले की फाइल पुलिस ने बंद कर दी है. चार अप्रैल 2013 को एक महिला का शव मिला था. अब तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है. इस मामले में चौकीदार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सनोखर (अमडंडा) थाना में मामला (कांड संख्या-25/13) दर्ज हुआ था. महिला की पहचान तथा अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर कहलगांव एएसपी नीरज कुमार सिंह ने इस केस की फाइल को बंद करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया है. एएसपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला घोंट कर हत्या करने की बात सामने आयी है. शव की पहचान के लिए पुलिस सारे प्रयास कर चुकी है, लेकिन अब तक इसमें कोई सुराग नहीं है. एएसपी ने निर्देश दिया है कि इस कांड से जुड़ी वेसरा जांच रिपोर्ट को प्राप्त करें. अगर रिपोर्ट में कोई तथ्य आता है, तो पुन: इसकी जांच शुरू करें. वैसे वेसरा जांच रिपोर्ट अब तक अप्राप्त है. ऐसी सूरत में केस को लंबित रखने का औचित्य नहीं है. एएसपी ने निर्देश दिया है कि यह घटना हत्या, साक्ष्य छुपाने की धारा में सत्य पायी गयी है, इसलिए घटना को सत्य और सूत्रहीन कर अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें