नयी दिल्लीः साध्वी निरंजन ज्योति के बयान पर मचे बवाल का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य ने आज मांग कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिह की उस कथित राष्ट्र विरोधी टिप्पणी की निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की जिसमें भगवा दल को हराने के लिए नक्सलियों से मदद करने की मांग की गयी थी
Advertisement
अब भाजपा के एक नेता ने की दिग्विजय के खिलाफ निंदा प्रस्ताव की मांग की
नयी दिल्लीः साध्वी निरंजन ज्योति के बयान पर मचे बवाल का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी के एक सदस्य ने आज मांग कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिह की उस कथित राष्ट्र विरोधी टिप्पणी की निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की जिसमें भगवा दल को हराने के लिए नक्सलियों से मदद करने की […]
भाजपा के प्रहलाद सिंह पटेल को शून्यकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन ने उनका मुद्दा उठाने की अनुमति दी लेकिन साथ ही किसी का नाम नहीं लेने की हिदायत भी दी. प्रहलाद पटेल ने नाम लिये बिना कहा कि मुख्यमंत्री रह चुके और दूसरे सदन के कांग्रेस के एक सदस्य ने कथित तौर पर यह स्तब्धकारी बयान दिया है कि भाजपा को हराने के लिए नक्सलियों को कांग्रेस की मदद करनी चाहिए.
प्रहलाद ने दावा किया, ‘‘यह गैर-जिम्मेदाराना और राष्ट्र-विरोधी बयान है और सदन में एक प्रस्ताव पारित करके इसकी निंदा की जानी चाहिए.’’ मीडिया के एक वर्ग मे ऐसी खबरें आई हैं कि दिग्विजय सिंह ने नक्सलियों से कहा है कि वह हिंसा छोड कर मुख्यधारा की राजनीति में शामिल हों और भाजपा जैसी ‘‘साम्प्रदायिक शक्तियों’’ को हराने में मदद करें.
खबरों के मुताबिक सिंह ने विधानसभा चुनाव का सामना कर रहे झारखंड में एक प्रेस वार्ता में यह कथित बयान दिया था.प्रहलाद ने जिस समय यह आरोप लगाया सदन में कांग्रेस का कोई सदस्य उपस्थित नहीं था. कांग्रेस सदस्यों ने कुछ अन्य विपक्षी दलों के साथ साध्वी निरंजन ज्योति की विवादास्पद टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर अंसतोष जताते हुए सदन से वाकआउट किया था.विपक्षी दल निरंजन ज्योति के बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किए जाने की मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement