नयी दिल्ली. बाजार में चाट खाने वालों के लिए चेतावनी. चटपटे चाट का आनंद जरूर लें, लेकिन धनिया के पत्ते ऊपर से न डलवायें. ठीक से न धुले धनिया के पत्तों के माध्यम से कीड़े (टेपवर्म) पेट में चले जाते हैं जो पेट के रास्ते दिमाग तक पहुंच जाते हैं और फिर वहां उनके कारण नशों पर दबाव पड़ता है. इसके कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है. यह सामने आया है बेंगलुरु स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल हेल्थ एंड न्यू साइंस (निमहांस) के डॉक्टरों के शोध में.बेंगलुरु से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित निमहांस में बना ब्रेन म्यूजियम दक्षिण पूर्व एशिया का अपनी तरह का पहला म्यूजियम है. म्यूजियम में 500 से ज्यादा मस्तिष्क रखे गये हैं जिन पर शोध का काम जारी है. दिमाग में हार्ड डिस्क भी है और टेंपरेरी मेमोरी भी. संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ एस के शंकर के मुताबिक बाजार और होटलों में धनिया के पत्ते ठीक से धोये नहीं जाते. जो दिमाग तक कीड़े पहुंचने का बड़ा कारण हैं.
बाजार में चाट खायें, मगर धनिया के पत्ते न लें
नयी दिल्ली. बाजार में चाट खाने वालों के लिए चेतावनी. चटपटे चाट का आनंद जरूर लें, लेकिन धनिया के पत्ते ऊपर से न डलवायें. ठीक से न धुले धनिया के पत्तों के माध्यम से कीड़े (टेपवर्म) पेट में चले जाते हैं जो पेट के रास्ते दिमाग तक पहुंच जाते हैं और फिर वहां उनके कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement