21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीत सेठ पर मोदी सरकार का भरोसा, छह महीने का मिला कार्यकाल विस्तार

नयी दिल्ली: कैबिनेट सचिव अजित सेठ को और छह महीने का सेवा-विस्तार दिया गया है. यह तीसरा मौका है जबकि सेठ को इस पद पर सेवा-विस्तार मिला है. सेठ 13 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सेठ के सेवाकाल में विस्तार के प्रस्ताव को […]

नयी दिल्ली: कैबिनेट सचिव अजित सेठ को और छह महीने का सेवा-विस्तार दिया गया है. यह तीसरा मौका है जबकि सेठ को इस पद पर सेवा-विस्तार मिला है. सेठ 13 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सेठ के सेवाकाल में विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दी. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंत्रिमंडल सचिव के रुप में सेठ क कार्यकाल को 13 दिसंबर से आगे छह माह के विस्तार की स्वीकृति प्रदान की है.

सेठ 1974 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. उन्होंने 14 जून 2011 में मंत्रिमंडल सचिव का पद संभाला और उनकी सेवानिवृत्ति का समय 13 जून 2013 को पूरा होना था. संप्रग सरकार ने उनके कार्यकाल में एक साल की बढोतरी की. मोदी सरकार ने उन्हें जून में छह महीने का सेवा-विस्तार दिया. वह 13 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे.
इनके पूर्ववर्ती के एम चंद्रशेखर को दो साल का सेवा विस्तार मिला था. मंत्रिमंडल सचिवालय सीधे प्रधानमंत्री के तहत काम करता है. सचिवालय का प्रशासनिक प्रमुख मंत्रिमंडल सचिव होता है. वह पदेन लोक सेवा बोर्ड का अध्यक्ष भी होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें