Advertisement
अपराधियों ने राहगीर को मारा चाकू
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के माड़ीपुर ओवर ब्रिज पर चार अपराधियों ने राहगीर संजय भगत को चाकू मार कर बुरी तरह घायल घर दिया. घायल अवस्था में संजय भगत को इलाज के लिये ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देख उसे बैरिया स्थित मा जानकी अस्पताल […]
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के माड़ीपुर ओवर ब्रिज पर चार अपराधियों ने राहगीर संजय भगत को चाकू मार कर बुरी तरह घायल घर दिया. घायल अवस्था में संजय भगत को इलाज के लिये ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देख उसे बैरिया स्थित मा जानकी अस्पताल में भरती कराया.
थानाध्यक्ष जगलाल लकड़ा ने माड़ीपुर से मो मोती को गिरफ्तार किया है. वहीं बाकी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. घायल युवक कुढ़नी थाना क्षेत्र के लदौरा का रहने वाला बताया गया है. वह सरैयागंज स्थित एक कपड़ा दुकान में काम करता है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात नौ बजे माड़ीपुर ओवर ब्रिज के नीचे बब्लू चौधरी के किराना दुकान पर सन्नी, मुन्ना, मनीष और दो अन्य युवक पहुंचे. दुकान पर उस वक्त रजनीश कुमार मौजूद था.
सभी ने रजनीश की पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान आसपास के लोग वहां जमा होने लगे. सभी वहां से माड़ीपुर ओवर ब्रिज पर सीढ़ी से उपर चढ़ गये. ओवर ब्रिज के उपर से मारपीट की घटना को देख रहे संजय भगत पर तीनों युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. घायल संजय ने बताया कि वह सरैयागंज स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करता है. दुकान बंद होने के बाद वह अपने गांव लदौर ाबाइक से जा रह था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement