Advertisement
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के साथ जुड़ा एक और विवाद
कोलकाता : हावड़ा स्टेशन से सॉल्टलेक सेक्टर फाइव तक बनाये जा रहे ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर की योजना में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को इस योजना में एक नया विवाद शुरू हो गया. एक आवेदक ने इस परियोजना के ब्रेबर्न रोड योजना को रूट में परिवर्तन करने की मांग की. […]
कोलकाता : हावड़ा स्टेशन से सॉल्टलेक सेक्टर फाइव तक बनाये जा रहे ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर की योजना में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को इस योजना में एक नया विवाद शुरू हो गया. एक आवेदक ने इस परियोजना के ब्रेबर्न रोड योजना को रूट में परिवर्तन करने की मांग की.
गुरुवार को इस मामले की सुनवाई हाइकोर्ट की न्यायाधीश नादिरा पथारिया की बेंच पर हुई और मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश की कोलकाता मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) के वकील के साथ काफी बहस हुई, हालांकि केएमआरसीएल के वकील ने मामले को खारिज करने की अपील की, लेकिन न्यायाधीश ने मामले को स्वीकार लिया और केएमआरसीएल को एक सप्ताह के अंदर हलफनामा पेश करने का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि मामला करनेवाले पक्ष का कहना है कि ब्रेबर्न रोड पर दो प्राचीन स्मृति स्तंभ हैं, अगर इस रास्ते से अगर मेट्रो परियोजना का कार्य किया जाता है तो इससे इन दोनों स्तंभों को तोड़ना होगा, इसलिए आवेदक ने परियोजना के रूट में परिवर्तन करने का आवेदन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement