25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक हड़ताल से ग्राहक रहे परेशान

कोलकाता : पूर्वी भारत सहित पूरे पश्चिम बंगाल में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर गुरुवार को बैंकों में हड़ताल से ग्राहक परेशान रहे. बैंकों के एटीएम काउंटर भी बंद रहे. फोरम के संयोजक गौतम बनर्जी ने बैंक हड़ताल को पूरी तरह सफल होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र […]

कोलकाता : पूर्वी भारत सहित पूरे पश्चिम बंगाल में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर गुरुवार को बैंकों में हड़ताल से ग्राहक परेशान रहे. बैंकों के एटीएम काउंटर भी बंद रहे. फोरम के संयोजक गौतम बनर्जी ने बैंक हड़ताल को पूरी तरह सफल होने का दावा किया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तुलना में बैंक कर्मचारियों का वेतन लगातार कम रहा है. बैंक कर्मचारियों के वेतन में पुनर्विन्यास नहीं हो रहा है. इंडियन बैंक एसोसिएशन ने 11फीसदी की दर से वेतन में वृद्धि की मांग की है, लेकिन बैंक कर्मचारी 23 फीसदी की दर से वृद्धि की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन लोगों की मांगों को स्वीकार नहीं कर रही है.
इस कारण हड़ताल का आह्वान किया गया. गुरुवार को बैंक में देश के 27 राष्ट्रीयकृत बैंकों की लगभग 50 शाखाओं के आठ लाख कर्मचारी शामिल हुए. हालांकि हड़ताल में निजी बैंक शामिल नहीं थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों में अधिकतर बैंक यूनियनों के सदस्य होने के कारण निजी बैंकों के एटीएम काउंटर भी बंद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें