तरहसी (पलामू) : तरहसी क्षेत्र के अरका-सुगी निवासी मिथिलेश पांडेय उर्फ गुड्ड की हत्या कर दी गयी है. आरोपियों की निशानदेही पर गुरुवार को जमुना गांव के पास अमानत नदी किनारे बालू में गड़ा उसका शव मिला. हत्या के विरोध में परिजन व ग्रामीणों ने चांदो पेट्रोल पंप के पास मेदिनीनगर-पांकी मार्ग जाम कर दिया.
दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे तक रोड जाम रहा. पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. लक्ष्मी पांडेय, ललकु पांडेय समेत कई लोग चोटिल हुए. डीएसपी अजय कुमार का कहना है कि जाम में शामिल लोगों ने सीआरपीएफ के वाहन पर पथराव किया. उसे रोकने के लिए हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि तरहसी थाना प्रभारी अखिलेश कुमार की लापरवाही से यह घटना घटी है. तत्काल कार्रवाई होती, तो मिथिलेश पांडेय की जान बच सकती थी. आक्रोशित लोग थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग कर रहे थे.
परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी थी : मिथिलेश पांडेय 21 नवंबर से लापता थे. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी थी. पहले ही पांच लोगों दुनदु के वीरेंद्र राम, प्रियंका देवी, वृक्ष राम, अरका सुगी के गुरूसहाय राम व गिरेंद्र राम के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.