21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की रसोई में चल रहा है भोजन का दौर

सतीश कुमार सुबह से शाम तक कार्यालय में चलता रहता है चाय-बिस्कुट का दौर रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रसोई का चूल्हा इन दिनों नहीं बूझ रहा है. सुबह से लेकर देर रात तक चाय, नाश्ता और खाने की व्यवस्था रहती है. भाजपा प्रदेश कार्यालय की रसोई नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की […]

सतीश कुमार

सुबह से शाम तक कार्यालय में चलता रहता है चाय-बिस्कुट का दौर

रांची : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रसोई का चूल्हा इन दिनों नहीं बूझ रहा है. सुबह से लेकर देर रात तक चाय, नाश्ता और खाने की व्यवस्था रहती है. भाजपा प्रदेश कार्यालय की रसोई नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की सेवा में हमेशा तैयार रहती है. सुबह की शुरुआत चाय से होती है. इसके बाद यह सिलसिला देर रात तक चलता रहता है.

विस चुनाव को लेकर रसोई की खपत दोगुनी हो गयी है. कार्यालय में प्रत्येक दिन सुबह से लेकर शाम तक लगभग 500 कार्यकर्ता नाश्ता, भोजन और रात का खाना खा रहे हैं. नाश्ते और खाने का समय अलग-अलग निर्धारित है. नाश्ते का समय सुबह नौ बजे से 10.30 बजे तक, दोपहर के खाने का समय दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक और रात के खाने का समय नौ बजे से 10.30 बजे तक का है. चाय-बिस्कुट कभी भी कार्यकर्ता रसोई में फोन कर मंगवा सकते हैं. कार्यालय में प्रत्येक दिन लगभग 50 किलो चावल की खपत है. हालांकि आम दिनों में भी रोजाना 100 लोग कार्यालय में भोजन करते हैं.

खाने के बाद खुद प्लेट धोयें

रसोई के पास ही खाने का टेबल लगा है. यहां पर नेता, कार्यकर्ता खुद जाकर प्लेट में खाना निकालते हैं और खाते हैं. स्टील की प्लेट में खाने वाले को खुद प्लेट धोना पड़ता है. जो प्लेट नहीं धोना चाहते हैं, उनके लिए पत्तल की व्यवस्था की गयी है.

वीआइपी के लिए अलग रसोई

प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय नेताओं और वीआइपी लोगों के लिए एक अलग रसोई है. इस रसोई में उनकी पसंद के अनुसार भोजन तैयार किया जाता है. प्रदेश कार्यालय में ठहरने वाले नेता इसी रसोई में बना खाना खाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें