Advertisement
289 प्रत्याशियों में 76 पर गंभीर आरोप
विवेक चंद्र चुनाव का तीसरा चरण. हत्या, चोरी, रंगदारी, ठगी व फॉरेन करेंसी की भी गड़बड़ी के आरोपी हैं उम्मीदवार सबसे ज्यादा आपराधिक छवि के हैं निर्दलीय प्रत्याशी रांची : तीसरे चरण के चुनाव में कुल 76 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक आरोप है. इनमें से तीन के विरुद्ध हत्या व 16 प्रत्याशियों […]
विवेक चंद्र
चुनाव का तीसरा चरण. हत्या, चोरी, रंगदारी, ठगी व फॉरेन करेंसी की भी गड़बड़ी के आरोपी हैं उम्मीदवार
सबसे ज्यादा आपराधिक छवि के हैं निर्दलीय प्रत्याशी
रांची : तीसरे चरण के चुनाव में कुल 76 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक आरोप है. इनमें से तीन के विरुद्ध हत्या व 16 प्रत्याशियों पर हत्या का प्रयास के आरोप हैं. वहीं एक के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत आपराधिक मामले दर्ज हैं. हत्या के आरोपी एक प्रत्याशी के दल का नाम देशभक्ति पार्टी है. तीसरे चरण के चुनाव में ईचागढ़ से बसपा के प्रत्याशी रामबिलास लोहरा पर हत्या का आरोप है. झाविमो के सिमरिया प्रत्याशी गणोश गंझू एवं खिजरी से देशभक्ति पार्टी के रोशन लाल के विरुद्ध भी हत्या का मामला दर्ज है.
बरकट्ठा से सीपीआइ के प्रत्याशी महादेव राम के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है. बड़कागांव से सीपीआइ (एमएल) प्रत्याशी हीरा गोप और खिजरी से झारखंड पार्टी के प्रत्याशी राम बांडो के विरुद्ध रंगदारी मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है. तीसरे चरण में आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों में सर्वाधिक संख्या निर्दलीय प्रत्याशियों की है. चुनाव में कुल 14 निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके विरुद्ध विभिन्न प्रकार के आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आपराधिक आरोप वाले प्रत्याशियों के मामले में झाविमो और झामुमो बराबरी पर हैं. दोनों ही दलों के 10-10 प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं. भाजपा के आठ और कांग्रेस के छह प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा समता पार्टी, आजसू, जनक्रांति मोरचा, झाविद, देशभक्ति पार्टी, आपका-हमारा पार्टी, सीपीआइएम, जनवादी पार्टी, एसयूसीआइसी के एक -एक प्रत्याशी के विरुद्ध भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement