10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जन भर विद्यालयों में एमडीएम बाधित

संवाददाता, मीरगंजदर्जन भर नव सृजित प्राथमिक विद्यालयों में मध्याहन भोजन योजना सिर्फ इस लिए बाधित है कि वहा पर खातों का अंतरण का कार्य अब तक नहीं हो सका है. हथुआ प्रखंड के इन बारह विद्यालयों के अलावा एनपीएस टडवा तथा एनपीएस रेपुरा में तकनीकी अडचनों के कारण एमडीएम शुरू नहीं हो सका है. जिसके […]

संवाददाता, मीरगंजदर्जन भर नव सृजित प्राथमिक विद्यालयों में मध्याहन भोजन योजना सिर्फ इस लिए बाधित है कि वहा पर खातों का अंतरण का कार्य अब तक नहीं हो सका है. हथुआ प्रखंड के इन बारह विद्यालयों के अलावा एनपीएस टडवा तथा एनपीएस रेपुरा में तकनीकी अडचनों के कारण एमडीएम शुरू नहीं हो सका है. जिसके कारण सैकडों विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. विभागीय उदासीनता का आलम यह है कि इन विद्यालयों में खाता खोल कर राशि अंतरण करते हेतु फाइल दो माह पहले ही भेजी जा चुकी है पर आज तक उस पर क्रियान्वयन नहीं हो सका है. वही कुसौंधी पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सरिसवा, लोहार टोली में अज्ञात चोरों के द्वारा एमडीएम योजना क ा बरतन चोरी कर लेने के बाद वहा भी विद्यार्थियों को भोजन नसीब नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में जिला मध्याहन योजना पदाधिकारी ने बताया कि इन सभी विद्यालयों में न्यूनतम जरूरी सुविधाएं का आकलन करने का काम प्रगति पर है और हथुआ प्रखंड में नहीं पूरे जिले में इस तरह के विद्यालयों में शीघ्र योजना शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें