4जीडब्लूपीएच10-प्रखंड कार्यालय पहुंचे वृद्धापेंशन लाभुकडंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड के पेंशन लाभुकों को पिछले छह महीने से पेंशन नहीं मिल रहा है. इसके कारण वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांगता पेंशन के लाभुक परेशान हैं. वृद्धावस्था पेंशन लाभुक सुकनी कुंवर, भक्ति देवी, सुनरी देवी, समुद्री देवी, रामगहन भुइयां, सरयू साव, भूखन बैठा, गुलाब साह, तुलसी साव, सुनैना कुंवर आदि ने कहा कि वे लोग रोज-रोज प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा कर थक चुके हैं. लाभुकों में प्रखंड झोंतर, लावादोनी, फूलवार, तसरार आदि के महिला-पुरुष शामिल हैं, जो करीब 15 किमी दूरी पैदल चल कर मंगलवार को भी प्रखंड कार्यालय आये हुए थे. लाभुकों ने कहा कि प्रत्येक मंगल दिवस पर वे प्रखंड कार्यालय आते हैं, लेकिन कोई अधिकारी उनकी समस्याओं को नहीं सुन रहा है और इधर उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति बनी हुई है. इस अकाल में उनके समक्ष एक पेंशन ही सहारा बना हुआ है.आवंटन नहीं मिला : बीडीओइस संबंध में बीडीओ अमित कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिला से आवंटन नहीं मिलने के कारण पेंशन भुगतान लंबित है. आवंटन मिलते ही पेंशन का भुगतान कर दिया जायेगा.
ओके…छह महीने से नहीं मिला पेंशन
4जीडब्लूपीएच10-प्रखंड कार्यालय पहुंचे वृद्धापेंशन लाभुकडंडई(गढ़वा). डंडई प्रखंड के पेंशन लाभुकों को पिछले छह महीने से पेंशन नहीं मिल रहा है. इसके कारण वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांगता पेंशन के लाभुक परेशान हैं. वृद्धावस्था पेंशन लाभुक सुकनी कुंवर, भक्ति देवी, सुनरी देवी, समुद्री देवी, रामगहन भुइयां, सरयू साव, भूखन बैठा, गुलाब साह, तुलसी साव, सुनैना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement