अमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न् लगाते हुए आज आरोप लगाया कि मोदी पूरी सत्ता अपने हाथ में चाहते हैं.
राहुल ने अपने संसदीय क्षेत्र में मुंशीगंज के इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के दस साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी की अलग सोच है कि उनके पास ही सारी सत्ता है. पूरा देश दिल्ली से चलता है और सभी कार्य दिल्ली से होते हैं और समूचा विकास दिल्ली से देखा जाता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सोच है कि जनता को पंचायती राज, मनरेगा, आरटीआई तथा भोजन और शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए.’’