औचक निरीक्षण में पहुंचे डीएम ने उद्योग के लिए जमीन तलाशने को कहा मदनपुर (औरंगाबाद) प्रखंड सह अंचल कार्यालय मदनपुर का जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने औचक निरीक्षण किया. बीडीओ कक्षा में बैठ कर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी देख कर एक-एक कर्मचारियों का मिलान किया. जांच के क्रम में प्रखंड नाजिर मोहम्मद सलाहुद्दीन व अनुसेवक बुधन भगत बिना सूचना के गायब मिले. दोनों की उपस्थिति पंजी में क्रास लगाया. बीडीओ व अंचल अधिकारी भी उपस्थित नहीं मिले. किसी तरह सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी पहुंचे तथा कहा कि जिला में ही काम में व्यस्त थे. इस पर जिला पदाधिकारी ने कहा क आज विश्व विकलांगता दिवस है, उक्त अवसर पर आपके प्रखंड मुख्यालय में कोई कार्यक्रम क्यों नहीं हुए. इस पर बीडीओ ने चुप्पी साध ली. वहीं चौकीदारों का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी से मिल कर कहा कि हर महीने 100 रुपये की दर से प्रति चौकीदारों से वेतन देने के नाम पर ट्रेजरी व बैंकिंग ऑन लाइन करने के एवज में लिए जाते है. साथ ही सितंबर 2014 से आवंटन रहने के बाद भी चौकीदारों का वेतन अब तक नहीं मिला है. जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाइ के तहत वैसी सड़कें जो छूट गये है, उनकी सूची बना कर नौ दिसंबर तक हर हाल में देने के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों व बीडीओ को कहा. साथ ही, आइएपी योजना के तहत तालाब निर्माण व मदनपुर में लघु उद्योग लगाने के लिए एक बड़ा सरकारी भूखंड तलाशने को कहा. बीडीओ कक्ष में एलइओ कुसुम कुमारी, पूर्व उप प्रमुख रमेंद्र सिंह, प्रमुख उत्तम पासवान, प्रखंड जदयू अध्यक्ष लव कुमार सिंह, जिप सदस्य प्रफुल्ल सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हंस कुमार अचल उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मदनपुर में लघु उद्योग लगाने की तैयारी
औचक निरीक्षण में पहुंचे डीएम ने उद्योग के लिए जमीन तलाशने को कहा मदनपुर (औरंगाबाद) प्रखंड सह अंचल कार्यालय मदनपुर का जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने औचक निरीक्षण किया. बीडीओ कक्षा में बैठ कर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी देख कर एक-एक कर्मचारियों का मिलान किया. जांच के क्रम में प्रखंड नाजिर मोहम्मद सलाहुद्दीन व अनुसेवक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement