19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्‍स 28,563 पर, निफ्टी ने नयी उंचाई को छुआ

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज शुरुआत कारोबार में रिकार्ड बढ़त के बाद 120 अंकों की बढोतरी पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी लगभग 28 अंकों की बढत के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने पर सेंसेक्‍स 28,563 अंकों पर और निफ्टी 8,640 अंकों पर रहा. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों की चाल सपाट […]

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज शुरुआत कारोबार में रिकार्ड बढ़त के बाद 120 अंकों की बढोतरी पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी लगभग 28 अंकों की बढत के साथ बंद हुआ. बाजार बंद होने पर सेंसेक्‍स 28,563 अंकों पर और निफ्टी 8,640 अंकों पर रहा. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों की चाल सपाट रही.

दोपहर का हाल

सेंसेक्‍स में शुरुआती कारोबार में जो जबरदस्‍त उछाल देखने को मिल रही थी, वह दोपहर के कारोबार तक नहीं रही. सेंसेक्‍स दोपहर ढाई बजे लगभग 80 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढत के साथ 28,523 अंकों पर कारोबार करता दिखा. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी लगभग 17 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,633 पर कारोबार करता दिख रहा है.

मिडकैप के शेयरों में बुधवार को जितनी तेजी देखी गयी थी उतनी आज नहीं है. मिडकैप के शेयरों में दोपहर के कारोबार में लगभग 42 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है. उसी प्रकार स्‍मॉलकैप के शेयरों में लगभग 54 अंकों की तेजी देखी जा रही है. मिडकैप 10,542 अंक और स्‍मॉलकैप के शेयर 11,490 अंकों पर कारोबार कर रहा है.

सुबह का हाल

बंबई शेयर बाजार में आज जबदस्‍त उत्‍साह देखने को मिल रहा है. लगभग 208 अंकों के साथ आज बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स खुला. इसके साथ ही निफ्टी भी रिकार्ड स्‍तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में एक समय सेंसेक्‍स 300 अंक उछल गया. फिलहाल सेंसेक्‍स 90 अंकों की तेजी के साथ 28,533 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 14 अंकों की बढ़त के साथ 8,630 पर कारोबार करता दिख रहा है.

इसके अलावे मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में कल की तरह तेजी नहीं दिख रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स 28808.8 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा था, तो निफ्टी ने 8626.95 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया. बीएसई के सभी इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं. लेकिन एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुझान है.

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 4.1 फीसदी, सिप्ला में 2.7 फीसदी, ओएनजीसी में 0.8 फीसदी, हिंडाल्को में 0.7 फीसदी, जेएसपीएल में 1.2 फीसदी और भारती एयरटेल में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है. हालांकि दिग्गज शेयरों में इंडसइंड बैंक 1.3 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 1 फीसदी, अंबुजा सीमेंट 0.75 फीसदी, बजाज ऑटो 0.7 फीसदी, हीरो मोटो 0.6 फीसदी, डॉ रेड्डीज 0.5 फीसदी और कोल इंडिया 0.5 फीसदी की तक गिरे हैं.

मिडकैप शेयरों में तिलक फाइनेंस 12.9 फीसदी, गॉडफ्रे फिलिप 7 फीसदी, सद्भाव इंजीनियरिंग 6.4 फीसदी, वीएसटी 4.3 फीसदी और पेज इंडस्ट्रीज 4.2 फीसदी तक चढ़े हैं. स्मॉलकैप शेयरों में वोल्टैम्प 11 फीसदी, कामा होल्डिंग्स 10.1 फीसदी, फाइनेंशियल टेक 7.4 फीसदी, एपीएल अपोलो 5.2 फीसदी, जोडियाक क्लोदिंग 5.1 फीसदी तक उछले हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें