17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौसेना प्रमुख की चेतावनी, बढ़ सकता है समुद्री आतंकवाद

नयी दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. के. धवन ने आज समुद्री आतंकवाद बढने की चेतावनी दी और हाल में कराची में पाकिस्तान पोत को अगवा करने के लिए आतंकवादियों के हमले को काफी गंभीर स्थिति करार दिया. पाकिस्तानी आतंकवादियों ने इस वर्ष सितम्बर में कराची में ‘पीएनएस जुल्फिकार’ को अगवा करने का असफल प्रयास […]

नयी दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. के. धवन ने आज समुद्री आतंकवाद बढने की चेतावनी दी और हाल में कराची में पाकिस्तान पोत को अगवा करने के लिए आतंकवादियों के हमले को काफी गंभीर स्थिति करार दिया. पाकिस्तानी आतंकवादियों ने इस वर्ष सितम्बर में कराची में ‘पीएनएस जुल्फिकार’ को अगवा करने का असफल प्रयास किया और खबरों में बताया गया कि आतंकवादियों की योजना इस अगवा पोत से किसी अमेरिकी या भारतीय पोत पर हमला करने की थी.

यह पूछने पर कि नौसेना ने इस संभावना पर गौर किया कि आईएनएस जुल्फिकार पर हमले के बाद क्या उस पर जिहादी समूह सवार थे तो धवन ने कहा, हम उस पहलू पर भी गौर कर रहे हैं. आतंकवादियों के प्रयास के परिप्रेक्ष्य में खतरे की बदलती परिस्थितियों के बारे में धवन बता रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय सेना पाती है कि दूसरी सेना इसकी चौकियों पर आक्रमण कर रही है तो यह गंभीर चिंता की बात है क्योंकि इससे सीमा की जमीन का अतिक्रमण होता है.

उन्होंने कहा कि इसी तरह अगर वायुसेना किसी दूसरी वायुसेना को अपनी सीमा के काफी नजदीक पाती है तो यह काफी गंभीर बात है क्योंकि इससे हमारी हवाई सीमा का उल्लंघन होता है. नौसेना प्रमुख ने कहा, लेकिन समुद्र में अगर निगरानी करने वाले अधिकारी अपने कैप्टेन को दूसरी नौसेना के युद्धपोत के बारे में बताते हैं तो कैप्टन अधिकारी से कहता है उन्हें सुप्रभात बोलिए क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय जल में हैं और आप भी.

नौसेना दिवस की पूर्व संध्या पर वार्षिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नौसेना प्रमुख ने कहा, इस बदले माहौल में हमें फिर से सोचना होगा. हम उन्हें सुप्रभात नहीं बोल सकते हैं और उनकी निगरानी कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि वे कौन हैं. धवन ने कहा कि नौसेना के पास समुद्री आतंकवाद के कुछ पहलुओं के बारे में सूचना है जो बढ रही है. उन्होंने कहा, इन्हें हमारी सुरक्षा प्रणाली के मद्देनजर ध्यान में रखना होगा.

धवन ने कहा कि नौसेना ने पाकिस्तानी नौसेना पोत घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि समुद्री सुरक्षा की चुनौतियां कई गुना बढ गई हैं. समुद्री डकैती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया के देश अब व्यापारिक पोतों पर सशस्त्र बल तैनात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हमारे पास विभिन्न आतंकवादी संगठनों के बारे में सूचना है, जो समुद्र में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समुद्री सुरक्षा की जटिलताओं को समझने की जरुरत है.

उन्होंने कहा कि समुद्र में ढाई लाख भारतीय मछली मारने वाली नौकाएं होती हैं. उन्होंने कहा, उनमें से कोई भी बंदूक, विस्फोटक रख सकता है और हमारे किसी भी प्रायद्वीप के दूरस्थ इलाके में घुस सकता है. भारत में 1197 प्रायद्वीप और 7650 किलोमीटर लंबा समुद्री तट है. उन्होंने कहा, दूसरी तरफ से यह कितना आसान है और इसे सुरक्षित करने में हमारे तरफ से कितनी कठिनाईयां हैं. इसलिए यह बडी समस्या है और जटिलताओं को समझा जाना चाहिए.

इनमें से किसी भी नौका को आतंकवादी संगठन का साथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद से काफी प्रगति हुई है और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय बनाने का काम हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें