जमशेदपुर: काशीडीह (साकची) एक नंबर लाइन निवासी प्रताप सिंह उर्फ सन्नी (28 वर्षीय) की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. शरीर दो हिस्से में बंट गया था. घटना आसनबनी हॉल्ट के समीप मंगलवार की रात हुई. रेल पुलिस ने प्रताप सिंह का क्षत-विक्षत शव बरामद किया.
रेल पुलिस ने बुधवार को यूडी केस दर्ज किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम कॉलेज भेज दिया. सूचना पाकर सन्नी के परिजन रेल पुलिस पहुंचे. फिर एमजीएम में सन्नी के रूप में उसकी पहचान की.
गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. इधर देर शाम मृतक के घर का दामाद सोनू रेल पुलिस के पास पहुंचा. सोनू ने बताया कि दो भाइयों में प्रताप बड़ा था. उसका छोटा भाई रतन सिंह पेंटिंग का काम करता है. वह ट्रेन से क्यों और कैसे कटा, इसकी तहकीकात पुलिस कर रही है. कहीं स्टंट के दौरान ट्रेन की चपेट में तो नहीं आ गया. इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. साथ ही पास खड़ी बाइक की चाबी उसकी जेब से मिली.